
राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीना का इस्तीफा चर्चा का विषय बना हुआ है। कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मीना पहली बार सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली बुलावे से जुड़े सवाल पर बड़ी बात कही। किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि जब हाई कमान उन्हें दिल्ली बुलायेगा। तब ही तो वे दिल्ली जाएंगे।
किरोड़ी लाल मीना ने इस दौरान नई भूमिका को मिलने को लेकर कहा कि वे हमेशा उसी भूमिका में रहते हैं और जनता की आवाज उठाने का काम करते हैं और करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब वे मंत्री नही थे, तब भी आमजन की आवाज उठाते थे और जब मंत्री पद से मुक्त हो जाएंगे, तब भी लोगों की आवाज उसी अंदाज में उठाते रहेंगे।
उन्होंने दिल्ली जाने को लेकर कहा कि जब हाई कमान उन्हें दिल्ली बुलायेगा, तब ही तो वे दिल्ली जाएंगे। उनके कहने से क्या होता है, कोई बुलायेगा तभी तो जाएंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा की हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए डॉक्टर किरोडी लाल मीना ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वह पहली बार सवाई-माधोपुर पहुंचे थे।
बताते चले कि किरोड़ी लाल मीना ने 4 जुलाई को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। वहीं, इससे पहले उन्होंने सरकारी गाड़ी और विभाग जाना बंद कर दिया था। जिसकी वजह यह रही कि पूर्वी राजस्थान की 7 में से 4 सीटों पर भाजपा की हार गई। जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए मीना ने इस्तीफा सौंप दिया।
Updated on:
16 Jul 2024 09:22 am
Published on:
16 Jul 2024 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
