सड़कों से अतिक्रमण हटाने के मामले में अब जेडीए सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। मंगलवार से पृथ्वीराज नगर दक्षिण में 100 फीट की सेक्टर रोड से अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
जयपुर। जेडीए पृथ्वीराज नगर-दक्षिण जोन में 100 फीट की सेक्टर रोड से अतिक्रमण हटाएगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो 17 जून, मंगलवार से अभियान की शुरुआत होगी। सड़क सीमा में करीब 250 निर्माण हैं। जेडीए इन्हें पहले भी नोटिस जारी कर चुका है। जेडीए यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश की पालना में कर रहा है।
जोन के प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन वशिष्ठ ने बताया कि बी टू बायपास स्थित हीरापथ और न्यू सांगानेर रोड के वंदे मातरम सर्कल तक के हिस्से को 100 फीट चौड़ा किया जाएगा। अभी यह मार्ग 50 से 60 फीट ही चौड़ा है। करीब एक माह पहले नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
इन कॉलोनियों में टूटेंगे निर्माण
उत्तम नगर, श्रीराम नगर, सुमेर नगर विस्तार, रघु विहार, कृष्णा विहार विस्तार, शंकर वाटिका, सुमेर नगर, श्रीराम कॉलोनी, सूरज वाटिका, बालाजी नगर, कैलाशपुरी, कृष्णा विहार- ए और बी, श्रीगोपाल नगर, शिव वाटिका, सुखीजा विहार विस्तार, चौपड़ा एन्क्लेव, बाबू नगर, शिव वाटिका सी, गणपति एन्क्लेव।