जयपुर

PM सूर्यघर योजना: खर्च की चिंता नहीं…अब किराए पर छत दो और रूफटॉप लगवाओ, ऊर्जा मंत्रालय ने शामिल किया RESCO और ULA model

PM Surya Ghar - Muft Bijli Yojana: स्थिति यह है कि राज्य की तीनों बिजली कंपनियों में पीएम सूर्यघर योजना के तहत तीन किलोवाट क्षमता के रूफटॉप लगाए जा रहे हैं, लेकिन सब्सिडी मिलने पर भी खर्च को देखते हुए उपभोक्ता योजना के तहत रूफटॉप लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।

2 min read
Jan 29, 2025
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (Photo Patrika)

पुनीत शर्मा

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप लगाने पर आने वाले खर्च की चिंता से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए इस योजना में रेस्को और बिजली कंपनियों के लिए यूएलए (यूटिलिटी लैड एग्रीगेशन) मॉडल को शामिल कर लिया गया है। मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए तीनों बिजली कंपनियों में मंथन शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें

Jodhpur: क्रिकेट मैच में झगड़ा, 12 साल के तीन बच्चों ने 13 साल के टीम मेंबर को स्टंप और घूसों से पीटा, कोमा में चला गया, अब मौत

खर्च के चलते उपभोक्ता नहीं दिखा रहे रुचि

अभी स्थिति यह है कि राज्य की तीनों बिजली कंपनियों में पीएम सूर्यघर योजना के तहत तीन किलोवाट क्षमता के रूफटॉप लगाए जा रहे हैं, लेकिन सब्सिडी मिलने पर भी खर्च को देखते हुए उपभोक्ता योजना के तहत रूफटॉप लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पीएम सूर्य घर योजना के तहत लक्ष्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं।

उपभोक्ता को मिलेगी सस्ती बिजली

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रेस्को मॉडल के तहत वेंडर के बीच करार होगा। जिसके तहत वेंडर की ओर से छत पर रूफटॉप लगाने पर उपभोक्ता को सस्ती बिजली मिलेगी। करार के तहत उपभोक्ता और वेंडर के बीच बिजली की दरें सहमति के आधार पर तय होंगी। अतिरिक्त बिजली को वेंडर डिस्कॉम को देकर अपना मुनाफा कमा सकेगा।

पांच साल के लिए होगा करार

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार रेस्को मॉडल के तहत वेंडर (रूफटॉप लगाने वाली कंपनी) पांच साल तक ही छत का उपयोग कर सकेगी। इसके बाद छत का स्वामित्व उपभोक्ता का ही रहेगा। करार बढ़ाने पर वेंडर उपभोक्ता की छत पर रूफटॉप प्लांट से फिर से बिजली का उत्पादन कर सकेगा।

जयपुर जिला: लक्ष्य 35,500 का अभी तक लगे 21 हजार


जयपुर जिले की ही बात करें तो पीएम सूर्यघर योजना के रूफटॉप लगाने के लक्ष्य इस वर्ष पूरे होते नहीं दिख रहे हैं। गत वर्ष फरवरी में योजना लांच होते समय जिले में 35,500 रूफटॉप लगाने के लक्ष्य रखे गए थे, लेकिन अभी तक महज 21 हजार रूफटॉप ही लग सके। बिजली इंजीनियर लक्ष्य पूरे होने के पीछे खर्च के साथ उपभोक्ताओं को फ्री बिजली मिलना भी बता रहे हैं।

बिजली बिल में 80 प्रतिशत तक की कमी

रूफटॉप सोलर एक्सपर्ट का कहना है कि छत पर रूफटॉप लगाने पर उपभोक्ताओं को फायदा ही फायदा है। बिजली बिल में 80 प्रतिशत की कमी तो होगी ही साथ ही ग्रीन एनर्जी का दायरा बढने से पर्यावरण भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

तीनों डिस्कॉम में रूफटॉप उपभोक्ता

अजमेर - 27950

जयपुर - 38210

जोधपुर - 18930

Published on:
29 Jan 2025 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर