जयपुर

37 दिन में फॉल्स सीलिंग को सही नहीं करवा पाया ग्रेटर निगम…नहीं हो सकी साधारण सभा की बैठक, अब कब होगी बैठक किसी को नहीं पता

ग्रेटर नगर निगम में अधिकारियों की मनमर्जी चल रही है। पहले साधारण सभा की तिथि घोषित की। बाद में हॉल ही अधिकारी तैयार नहीं करवा पाए। अब बताया जा रहा है कि बैठक के लिए कम से कम चार माह का इंतजार करना होगा। सवाल ये है कि जब हाल तैयार नहीं था तो साधारण सभा बैठक की तारीख ही क्यों तय की गई।

less than 1 minute read
Sep 27, 2024

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में गुरुवार को प्रस्तावित साधारण सभा की बैठक नहीं हो पाई। फॉल्स सीलिंग गिरने से बैठक नहीं हो पाई। निगम प्रशासन ने बैठक होने का आदेश को निकाला, लेकिन नहीं होने से लेकर आगे बढ़ाने के बारे में निगम प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।
हैरानी की बात यह है कि निगम प्रशासन ३७ दिन में भी क्षतिग्रस्त फॉल्स सीलिंग को सही नहीं करवा पाया। वहीं, निगम के एसई ने माना है कि सभासद भवन की फॉल्स सीलिंग का कुछ क्षतिग्रस्त हुआ है। पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने से पहले बैठक किया जाना उचित नहीं होगा। करीब चार माह का फॉल्स सीलिंग में सही होने की संभावना है। आलम ये है कि साधारण सभा की बैठक कब होगी, इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं है और न ही बैठक से संबंधित कोई आदेश निकाले गए हैं।
बोर्ड बैठक के लिए दूसरी जगह कराने का सुझाव भी आया, लेकिन निगम अधिकारियों ने नगर पालिका अधिनियम का हवाला देते हुए इस सुझाव को खारिज कर दिया।

यों हुआ घटनाक्रम
-19 अगस्त को जब निगम की टीम ने रुटीन हॉल खोला तो उसकी फॉल्स सीलिंग क्षतिग्रस्त थी। निगम ने इसकी साफ-सफाई करवा दी। इसके बाद निगम ने सुध नहीं ली।
-29 अगस्त को निगम आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने साधारण सभा की बैठक के लिए आदेश निकाले। दो नवम्बर तक सभी से प्रस्ताव मांगे।
-26 सितंबर को फॉल्स सीलिंग सही न होने की वजह से प्रस्तावित साधारण सभा की बैठक नहीं हो पाई।
-आदेश निकलने से लेकर 19 सितम्बर तक साधारण सभा की बैठक के लिए फाइल 22 जगह घूमी।

Updated on:
27 Sept 2024 07:54 am
Published on:
27 Sept 2024 07:53 am
Also Read
View All

अगली खबर