जयपुर

Fake E-Challan : साइबर ठगी का नया तरीका, फर्जी ई-चालान मैसेज से हो रही खुलेआम ठगी, रहें सतर्क

Cyber Crime Alert : अपराधी वाहन चालकों को नकली ई-चालान मैसेज भेजते हैं, जिसमें एक फर्जी लिंक दिया जाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है और भुगतान करने की कोशिश करता है, उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

less than 1 minute read
Mar 24, 2025
Demo Photo

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने नागरिकों को फर्जी ई-चालान मैसेज से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। हाल ही में साइबर अपराधियों ने ई-चालान के नाम पर लोगों से ठगी करने की नई चाल अपनाई है।

अपराधी वाहन चालकों को नकली ई-चालान मैसेज भेजते हैं, जिसमें एक फर्जी लिंक दिया जाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है और भुगतान करने की कोशिश करता है, उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

राजस्थान पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध मैसेज के लिंक पर क्लिक न करें और पहले उसकी सत्यता की जांच करें। ई-चालान की पुष्टि केवल आधिकारिक वेबसाइटों और सरकारी स्रोतों से ही करें।

अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करें या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें। सतर्कता और जागरूकता ही इस तरह की ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है।

Published on:
24 Mar 2025 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर