जयपुर

Fertilizer Supply: खरीफ सीजन में किसानों की बल्ले-बल्ले, राजस्थान में यूरिया की बंपर उपलब्धता, हर जिले में पर्याप्त आपूर्ति

Rajasthan Agriculture News: पारदर्शी वितरण के साथ 1.70 लाख टन यूरिया स्टॉक, खरीफ सीजन में किसानों की बल्ले-बल्ले कृषि विभाग की मुस्तैदी: यूरिया की कमी नहीं, हर जिले में पर्याप्त आपूर्ति।

less than 1 minute read
Aug 11, 2025
MP farmers will soon get 5.60 lakh metric tons of urea

Urea Distribution: जयपुर। राजस्थान सरकार ने किसानों को खरीफ सीजन में यूरिया की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। कृषि विभाग द्वारा यूरिया की दैनिक उपलब्धता की समीक्षा कर सभी जिलों में पारदर्शी वितरण किया जा रहा है।

वर्तमान में प्रदेश में 1.70 लाख मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिसमें श्री गंगानगर (18,777 टन), जोधपुर (12,971 टन), टोंक (11,900 टन), नागौर (8,851 टन) और बारां (8,583 टन) में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। कम उपलब्धता वाले जिलों में अगले 3-4 दिनों में आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Farmer Welfare: खुशखबरी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आज किसानों को मिलेगी 1200 करोड़ की राहत राशि

शासन सचिव कृषि राजन विशाल ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ समन्वय कर मांग के अनुरूप उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है। अप्रैल से अगस्त तक केंद्र द्वारा स्वीकृत 8.82 लाख टन यूरिया के विरुद्ध 6.97 लाख टन की आपूर्ति हो चुकी है, और अगस्त में शेष 1.85 लाख टन की आपूर्ति के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा, डीएपी के साथ वैकल्पिक उर्वरक एनपीके और एसएसपी की भी पर्याप्त आपूर्ति की गई है।

कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इस वर्ष मानसून की अच्छी बारिश के कारण बुवाई में 16.12 लाख हैक्टेयर की वृद्धि हुई है, विशेष रूप से मक्का, धान और कपास की फसलों में।

इस वजह से यूरिया की मांग बढ़ी है। विभाग ने कालाबाजारी और अनियमितता रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं, जिसमें 39 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित, 9 निरस्त, और 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं। सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाकर यूरिया के दुरुपयोग को रोका जा रहा है।

कृषि विभाग की इन पहलों से किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक समय पर उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे खरीफ सीजन में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

Good News: राजस्थान के छोटे व्यापारियों के लिए आया बड़ा तोहफ़ा, जानिए सरकार का नया फैसला

Published on:
11 Aug 2025 11:33 am
Also Read
View All

अगली खबर