जयपुर

Food Security Scheme Update : राजस्थान में 25 लाख अपात्रों ने खुद छोड़ी खाद्य सुरक्षा, 54 लाख पात्र वंचितों को मिला लाभ

Food Security Scheme Update : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गिव अप अभियान के तहत राजस्थान में अब तक 25 लाख से अधिक लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना छोड़ी है। वहीं गिव अप अभियान में पूरे प्रदेश में जयपुर नम्बर-1 रहा।

less than 1 minute read
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फाइल फोटो पत्रिका

Food Security Scheme Update : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लाभार्थियों के स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए 1 नवंबर से शुरू हुए गिव अप अभियान के तहत राजस्थान में अब तक 25 लाख से अधिक लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना छोड़ी है। सीएम भजनलाल शर्मा और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के दौरान 27.62 लाख लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई, जिससे उनका नाम स्वत: हट गया। इसके चलते अब तक 54 लाख से अधिक पात्र वंचितों को योजना से जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें

Food Security Scheme Update : राजस्थान की जनता के लिए बड़ी राहत, गिव अप अभियान की अंतिम डेट बढ़ी

31 अगस्त तक चलेगा गिव अप अभियान

प्रदेश में जनसंख्या के अनुपात में योजना की सीलिंग 4.46 करोड़ लाभार्थियों की है, जो पहले पूरी हो चुकी थी। अब 31 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान से नए पात्रों को लाभ मिल रहा है।

गिव अप अभियान में जयपुर रहा नम्बर-1

गिव अप अभियान के तहत सबसे अधिक नाम जयपुर (2,06,596) से हटवाए गए। इसके बाद सीकर (95,582), उदयपुर (92,428), बीकानेर (88,787) और बांसवाड़ा (86,530) में सबसे अधिक लोगों ने योजना छोड़ी।

पात्रों को मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ

पात्रों को मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना और आयुष्मान आरोग्य योजना का भी लाभ मिल रहा है। वर्ष 2025-26 के बजट में 10 लाख नए लाभार्थियों को योजना में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था, जो बजट सत्र के दौरान ही पूरा कर लिया गया।

ये भी पढ़ें

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : 2 अगस्त को राजस्थान के किसानों के खाते में आएंगे ₹ 2000, जानें अब तक किस जिले के किसान को मिला सबसे अधिक फायदा

Updated on:
01 Aug 2025 10:25 am
Published on:
01 Aug 2025 07:11 am
Also Read
View All

अगली खबर