जयपुर

Bisalpur Dam : पिछले 8 दिन से रोजाना लगातार इस रफ्तार से घटती जा रही त्रिवेणी नदी की धार

River Triveni : तीस व 31 अगस्त को पूरे दिन में मात्र चार-चार सेंटीमीटर ही पानी आया है। बांध का गेज इस समय 314.54 आएल मीटर तक पहुंच चुका है।

less than 1 minute read
Sep 01, 2024

जयपुर। बीसलपुर बांध में आने वाली प्रमुख नदी त्रिवेणी की धार अब फिर कमजोर पड़ती जा रही है। इस माह में त्रिवेणी नदी 25 अगस्त को अपने यौवन के साथ बही। नदी का बहाव गेज चार मीटर को भी पार गया। एक बार तो लगा कि नदी की यही रफ्तार चार-पांच दिन रह गई तो अगस्त माह के अंत तक बीसलपुर बांध के गेट खोलने पड़ जाएंगे। लेकिन त्रिवेणी नदी 26 अगस्त से ही कमजोर पडऩे लग गई। अब नदी 2.80 मीटर के बहाव गेज के साथ बह रही है। ऐसे में बांध में पानी की आवक कमजोर पड़ गई। तीस व 31 अगस्त को पूरे दिन में मात्र चार-चार सेंटीमीटर ही पानी आया है। बांध का गेज इस समय 314.54 आएल मीटर तक पहुंच चुका है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

तिथिपानी का स्तर (मीटर)समय
25 अगस्त4.10शाम 6 बजे से
26 अगस्त4.00 - 3.60सुबह - दिन भर
27 अगस्त3.40 - 3.30दिन भर
28 अगस्त3.30 - 3.10दिन भर
29 अगस्त3.00 - 2.90दिन भर
30 अगस्त2.90 - 2.90दिन भर
31 अगस्त2.80 - 2.80दिन भर
01 सितम्बर2.80 - 2.80सुबह 10 बजे तक

राजस्थान के प्रमुख बांधों से जुड़ी ये खबरें भी पढें

Published on:
01 Sept 2024 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर