Udaipur News: उदयपुर हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपील जारी की है। साथ ही सचिन पायलट ने इस घटना को लेकर क्या कहा, जानें...
राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच झगड़े ने विकराल रूप ले लिया। जिसके चलते प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू करने के साथ-साथ इंटरनेट सेवा बंद कर दी। वहीं, आज की स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी भी कर दी गई है।
गौरतलब है कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से वार कर दिया। घटना को लेकर शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने प्रदर्शन कर बाजार बंद करवा दिए। इस दौरान धर्म स्थलों पर पत्थर फेंकने के साथ ही कई जगह पर तोड़फोड़ की गई। दो जगहों पर वाहनों में आग लगा दी तो चार अन्य जगहों पर वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। आरोपी छात्र को हिरासत में लिया, वहीं उसके पिता को गिरफ्तार किया है।
इस सांप्रदायिक घटना (Udaipur Violence) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot on Udaipur Violence) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'उदयपुर में बने सांप्रदायिक तनाव के हालात चिंताजनक हैं। मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें।'
वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot on Udaipur Violence) ने भी उदयपुर घटना को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि 'उदयपुर में बने तनावपूर्ण हालात चिंताजनक हैं। मैं लोगों से अपील करता हूँ कि आप सभी एकता, भाईचारा व शांति बनाए रखें एवं किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। मैं सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करता हूँ कि परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएं।'