जयपुर

जयपुर में बीच सड़क बटी फ्री बीयर, पीने वाले बोले: गर्मी में किया कूल… भगवान आपका भला करें

Viral Video: निर्जला एकादशी पर सोशल मीडिया इंफ्ल्यूंसर ने वायरल होने के लिए पार की सारी हदें, बीच सड़क बीयर बांट धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस और कानून का उड़ाया मजाक

2 min read

जयपुर। राजस्थान में मानसून से पहले गर्मी अपना असर दिखा रही है। तेज गर्मी के चलते सभी के हाल पस्त है। जयपुर सहित कई जिलों का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जयपुर में भी पारा 44 डिग्री के पास पहुंच रहा है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवा बीच सड़क पर फ्री बीयर और चखना बांटते नजर आ रहे हैं।

बीच सड़क छलके जाम

लगभग ढाई मिनट के वीडियो में युवाओं की एक टोली दुकान से ठंडी बीयर की पेटी खरीदती है। फिर इसे एक बिना नंबर की गाड़ी में रखकर बीच सड़क पर प्लास्टिक के गिलासों में बांटना शुरू कर देती है। वीडियो में युवाओं की टोली गाड़ियों को रोक—रोक कर बीयर के गिलास देती है।

धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस

वायरल वीडियो निर्जला एकादशी का बताया जा रहा है। छोटी काशी में हर तरफ जहां शरबत, ठंडा पानी और आइसक्रीम का वितरण किया जा रहा था। वहीं ये युवा बीच सड़क पर बीयर बांट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इसके चलते वायरल वीडियो को लोगों ने धर्म का विरुद्ध बताते हुए इन पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

पुलिस दूर-दूर तक नहीं

वायरल वीडियो जयपुर के टोंक रोड, मालवीय नगर ​सहित शहर के अन्य जगह पर घूम-घूमकर बनाया जा रहा है। इस दौरान बिना नंबर की गाड़ी और बीच सड़क पर बीयर बंटती रही, लेकिन कहीं पुलिस नजर नहीं आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई की सूचना नहीं है। जिसका लोग काफी विरोध कर रहे हैं।

पीने वालों की मौज

वायरल वीडियो में फिल्म इश्कजादे का टाइटल सॉन्ग चल रहा है। वहीं जब लोगों को फ्री मिल रही बीयर का पता चला तो वह पहले चौके लेकिन बाद में बड़े चाव से पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक टैक्सी ड्राइवर तो युवाओं से कह रहा है गर्मी में पानी समझकर पी रहा हूं, भगवान आपका भला करें।

Updated on:
10 Jun 2025 03:43 pm
Published on:
10 Jun 2025 02:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर