Coaching Scheme : अब नहीं छूटेगा सफलता का रास्ता – पैसों की कमी नहीं बनेगी बाधा। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है।
Anuprati Coaching Yojana : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी का सपना अब हकीकत बन सकता है। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इस योजना के लिए आज, 12 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को IAS, RAS, REET, CET जैसी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो यह सुनहरा अवसर हाथ से न जाने दें।
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। अगर आप IAS, RAS, REET, CET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं और आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण कोचिंग नहीं ले पा रहे हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
सरकार द्वारा दी जा रही इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के अत्यंत पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पहले इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि को 12 अप्रैल तक बढ़ाया गया था, ताकि अधिक से अधिक योग्य विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें।
1-UPSC सिविल सेवा परीक्षा (IAS)
2-RPSC राज्य सेवा परीक्षा (RAS)
3-REET (Level 1 और 2)
4-CET (स्नातक व 12वीं स्तरीय)
5-पटवारी, कांस्टेबल, क्लर्क, SSC, NDA आदि
1-राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। SC, ST, OBC, EWS, MBC, अल्पसंख्यक वर्ग या विशेष योग्यजन श्रेणी के छात्र पात्र हैं।
2-पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3-उम्मीदवार को संबंधित परीक्षा की योग्यता पूर्ण करनी चाहिए।
1-आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और नि:शुल्क है।
2-इच्छुक अभ्यर्थी https://sje.rajasthan.gov.in या https://sjms.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
3-आवेदन भरते समय दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता आदि।