जयपुर

Union Budget 2024 : केंद्रीय बजट पर गजेंद्र सिंह शेखावत की बड़ी प्रतिक्रिया, वित्त मंत्री-पीएम मोदी को कहा – धन्यवाद

Union Budget 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट 2024 पेश किया। इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहा बढ़िया बजट। इसके लिए मैं वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं।

less than 1 minute read
Union Budget 2024 : केंद्रीय बजट पर गजेंद्र सिंह शेखावत की बड़ी प्रतिक्रिया, वित्त मंत्री-पीएम मोदी को कहा - धन्यवाद

Union Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मंगलवार को यानी 23 जुलाई MODI 3.0 का पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। 1.23 मिनट के भाषण में उनका फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा। बजट के बाद राजस्थान में जोधपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, बजट के लिए वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

कृषि, पर्यटन और MSME पर विशेष ध्यान

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा बढ़िया बजट। उन्होंने आगे कहाकि देश के पूरे विकास के लिए, देश के युवाओं को और अधिक साधन संसाधन मिले और अधिक स्वरोजगार बढ़े उसके लिए निवेश को बढ़ाया गया है, कृषि, पर्यटन और MSME पर विशेष ध्यान दिया गया है। ये ऐसे सेक्टर हैं जो देश की GDP में ग्रोथ करते हैं और रोजगार के अवसर देते हैं। इसके लिए मैं वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं।

यह भी पढ़ें -

बजट में टैक्स पर नई घोषणा

बजट में टैक्स पर राजस्थान सहित पूरे देश इंतजार था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। फैमिली पेंशन पर टैक्स छूट 15 हजार से बढ़कर 25 हजार हुई।

यह भी पढ़ें -

Updated on:
23 Jul 2024 02:22 pm
Published on:
23 Jul 2024 02:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर