एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने चाकसू थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 424 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार करवाया।
जयपुर।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने चाकसू थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 424 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार करवाया। इससे पहले टीम ने शिवदासपुरा टोल पर नाकाबंदी कर ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे गैंग के सरगना सहित तीन जनों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एसयूवी जब्त कर ली। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आंकी गई है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुमेर मीणा (48), नानगराम बलाई (55), नरेन्द्र सिंह जाट (45), दीपक गुर्जर (38) खोराबीसल और हिमांशु (29) करनाल हरियाणा का रहने वाला हैं। उनके पास से गांजे के साथ साथ दो वाहन एक ट्रक और एक एसयूवी जब्त की है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में एएसआई शंकर दयाल शर्मा और हैड कांस्टेबल कमल सिंह व शशिकांत को बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से जयपुर में गांजा तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी।
शिवदासपुरा टोल पर पकड़ी एस्कोर्ट कर रही स्कोर्पियो
छत्तीसगढ़ से मिनी ट्रक में मादक पदार्थ तस्करी कर लाए जाने की सूचना पर एजीटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शिवदासपुरा टोल पर नाकाबंदी कर तेज गति से आ रही एसयूवी गाड़ी को रुकवाया। जिसमें तीन व्यक्ति सुमेर मीणा, नरेन्द्र और नानगराम सवार थे। जिन्होंने पीछे आ रहे एक मिनी ट्रक को एस्कोर्ट करना बताया।
खेतों में भागने लगे आरोपी
ट्रक में गांजा की खेप थी। दोनों गाड़ियां जीपीएस से कनेक्ट थी। इस वजह से एसयूवी पकड़े जाने का अंदेशा होते ही ट्रक चालक दीपक और हिमांशू चाकसू इलाके में ट्रक को रोककर खेतों में होकर भागने लगे। तबी पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया।
दवाइयों की आड़ में हो रही थी तस्करी
टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें दवाइयों के बॉक्स रखे थे। जिसकी आड़ में आरोपी तस्कर नशे की तस्करी कर रहे थे। गैग का सरगना सुमेर मीणा पहले भी दो बार छत्तीसगढ़ से मादक पदार्थ तस्करी कर जयपुर लेकर आया था। तीसरी बार एजीटीएफ की सर्तकता से पकड़ा गया। गिरोह का सरगना सुमेर खुद आगे रहकर एसयूवी से ट्रक को छत्तीसगढ़ से ही एस्कॉर्ट कर रहा था।