जयपुर

Gautam Adani on US indictment: अमेरिका के आरोपों पर गौतम अदाणी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सपने देखने वालों को परीक्षा से गुजरना पड़ता है

Gautam Adani News: अदाणी शनिवार को जयपुर में एक होटल में जेस एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की और से आयोजित अवॉर्ड समारोह में बोल रहे थे।

2 min read
Dec 01, 2024

Gautam Adani: जयपुर। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने यूएस की अदालत में लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप और हिंडनबर्ग विवाद पर कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है जब तेजी से आगे बढ़ते कदमों को रोका गया। लेकिन अदाणी ग्रुप के रास्ते में आई हर बाधा उसकी सफलता की सीढ़ी बनती गई।

हर चुनौती ने हमें और अधिक मजबूत और अधिक लचीला बनाया है। बड़े और साहसिक सपने देखने वालों को परीक्षा से गुजरना पड़ता है। हकीकत यह है कि अदाणी के किसी भी कर्मचारी पर अमरिका के फॉरेन करप्ट प्रैक्टिस एक्ट के उल्लंघन या साजिश के आरोप तय नहीं हुए हैं। अदाणी शनिवार को जयपुर में एक होटल में जेस एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की और से आयोजित अवॉर्ड समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि नकारात्मकता वास्तविक तथ्यों की अपेक्षा तेजी से फैल रही है। जितना अधिक आप बढ़ते हैं, उतनी अधिक आपकी जांच की जाती है। हम लीगल तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में जेस-ज्वैलरी में उत्कृष्ट काम करने वाले उद्योगपतियों को अवॉर्ड से नवाजा। अदाणी की पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद थीं। जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह, उपाध्यक्ष कीरिट भंसाली, क्षेत्रीय चेयरमैन निर्मल बरडिया मौजूद रहे।

‘हमारी आर्थिक स्थिरता को टारगेट किया’

अदाणी ने कहा कि जनवरी 2023 में जब हम फॉलोऑन पब्लिक ऑफर लांच करने जा रहे थे, तो हमने विदेश से कंपनी के खिलाफ शॉर्ट सेलिंग अटैक का सामना किया। ये सिर्फ आर्थिक हमला नहीं था, ये डबल अटैक था। हमारी आर्थिक स्थिरता को तो टारगेट किया। विपरीत हालातों में भी हमने हमारे सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई। 20 हजार करोड़ रुपए का देश का सबसे बड़ा एफपीओ लाने के बाद असाधारण फैसले लिए।

छवि खराब करने की कोशिश की गई

अदाणीने राजनीतिकरण करने वालों को मंच से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भी हम पर आरोप लगाए गए। उसे राजनीतिक विवाद बनाया गया। सोशल मीडिया, मीडिया ने भी अपने हितों के आधार पर रुचि दिखाई। छवि खराब करने की कोशिश की गई।

युवाओं को संदेश अपने पंखों परभरोसा रखें

उन्होंनेकहा कि उद्योगों को बदलाव लाने के लिए साहसपूर्वक नवाचार करना चाहिए। आपको अपने पंखों पर भरोसा करना सीखना होगा। इस क्षेत्र में जीत और हार के बीच झिझक ही अंतर है।

Updated on:
01 Dec 2024 12:30 pm
Published on:
01 Dec 2024 10:36 am
Also Read
View All

अगली खबर