जयपुर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, 313.81 RL मीटर पहुंचा जलस्तर, कुल भराव क्षमता का 70% भरा

Bisalpur Bandh Update: जल संसाधन विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बांध में मात्र 7 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। रविवार रात 11 बजे तक बांध का जलस्तर 313.81 आरएल मीटर दर्ज किया गया।

2 min read
Jul 07, 2025
बीसलपुर बांध (फोटो: पत्रिका)

Bisalpur Dam Water Level: चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा क्षेत्र में बीते दो दिनों से बरसात का दौर थमने से त्रिवेणी नदी का जलस्तर घटकर 3.5 मीटर रह गया है। इसका सीधा असर बीसलपुर बांध की जल आवक पर पड़ा है, जहां पानी की आवक में कमी दर्ज की गई है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बांध में मात्र 7 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। रविवार रात 11 बजे तक बांध का जलस्तर 313.81 आरएल मीटर दर्ज किया गया। हालांकि, बांध वर्तमान में अपनी कुल भराव क्षमता का लगभग 70% भर चुका है। अधिकारियों का कहना है कि त्रिवेणी का जलस्तर और कम होने से आने वाले दिनों में आवक और घट सकती है।

ये भी पढ़ें

Weather Update : मानसून ट्रफ लाइन का असर, राजस्थान में इन 4 संभाग में भारी बारिश का अलर्ट

बीसलपुर बांध और सूरजपुरा प्लांट रहेंगे बंद

जयपुर शहर में सोमवार को शाम के समय पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। क्योंकि प्रसारण निगम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बीसलपुर बांध और सूरजपुरा फिल्टर प्लांट को बिजली आपूर्ति करने वाले थडोली 132 केवी जीएसएस का रखरखाव करेगा। अतिरिक्त मुय अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि इस तीन घंटे के शटडाउन के दौरान बीसलपुर बांध इंटेक और सूरजपुरा फिल्टर प्लांट बंद रहेंगे। इसके कारण शहर में जलापूर्ति करीब पांच घंटे विलंब से शुरू होगी और शाम को सप्लाई बाधित रहेगी, हालांकि मंगलवार सुबह से आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। जलदाय विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि वे पानी का पूर्व संग्रहण कर लें, ताकि शाम को होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

इन इलाकों में पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित

इन इलाकों में शाम को नहीं आएगा पानी: सांगानेर, प्रतापनगर, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापूनगर, महेशनगर, बरकत नगर, सिविल लाइन, ज्योतिनगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्शनगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टैंड, मानसरोवर, श्यामनगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैंपस, झोटवाड़ा, वीकेआइ, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालबाड़ी, बनीपार्क, अंबाबाड़ी, जगतपुरा, खो नागोरियान, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर, सीतापुरा, चारदीवारी क्षेत्र और पृथ्वीराज नगर।

ये भी पढ़ें

Rain Alert: राजस्थान में 3 घंटे के अंदर हो सकती है झमाझम बारिश, 26 जिलों में एक साथ ‘येलो अलर्ट’, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Published on:
07 Jul 2025 07:19 am
Also Read
View All

अगली खबर