Patwari Exam Notification : कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 10 और 11 मई 2025 को होगी। इसका परिणाम 11 सितंबर 2025 में घोषित किया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर खुशखबरी आई है। पिछले लम्बे समय से राजस्थान के कई बेरोजगार पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार देख रहे थे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति 19 फरवरी यानी बुधवार को जारी की जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचना जारी की है कि "पटवारी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति आज जारी की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में नियमों और दिशानिर्देशों में कुछ संशोधन/परिवर्तन किए गए हैं। अत:, आवेदन पत्र भरने से पूर्व, हम आवेदकों से अनुरोध करते हैं कि वे दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि कोई गलती न हो।"
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष अक्टूबर में ही वर्ष 2025 पूरे वर्ष का ही परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया था। इसमें बताया गया था कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 10 और 11 मई 2025 को होगी। इसका परिणाम 11 सितंबर 2025 में घोषित किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने 12 फरवरी को सोशल मीडिया पर बताया कि "पटवारी भर्ती परीक्षा दिए हुए तिथि को होगी, प्रयास है कि परीक्षा एक ही पारी में हो। 2020 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने का प्लान है, आवेदन में कुछ टेक्निकल इश्यू को सॉल्व किया जा रहा है।