जयपुर

Good News: खनन में अग्रणी बनेगा राजस्थान, लोहे से सोने तक खनिजों की भरमार

Mining Industry News : मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने स्टार रेटिंग ऑफ माइन्स अवॉर्ड समारोह में की शिरकत, राजस्थान को बताया खनिज संपदा का धनी राज्य।

2 min read
Jul 08, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित "स्टार रेटिंग ऑफ माइन्स" पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया। फोटो-पत्रिका।

Rajasthan Mining : जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित "स्टार रेटिंग ऑफ माइन्स" पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान खनन क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और जल्द ही देश का प्रमुख खनन हब बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में लोहे से लेकर सोने तक खनिजों की प्रचुरता है और राज्य सरकार पारदर्शिता, निवेश सहयोग और आधारभूत ढांचे के साथ खनन क्षेत्र को मजबूती से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने उद्यमियों से प्रदेश में निवेश करने का आह्वान किया और भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें

Heavy Rain Warning : 11-12 जुलाई को राजस्थान के इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

स्टार रेटिंग प्रणाली से खनन में पारदर्शिता और सतत विकास को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने स्टार रेटिंग प्रणाली को खनन क्षेत्र में गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि अब खदानों का मूल्यांकन वैज्ञानिक मापदंडों जैसे जल प्रबंधन, पौधारोपण और सामाजिक उत्तरदायित्व के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने राजस्थान में भी इसी प्रणाली के तहत खदानों को रेटिंग देने की योजना की घोषणा की।

खनिजों की नीलामी में राजस्थान बना देश का अग्रणी राज्य

राज्य में अब तक 100 से अधिक प्रमुख खनिज ब्लॉक्स की नीलामी हो चुकी है, जो देश के कुल 500 ब्लॉक्स का 20 % है। इसके अतिरिक्त, 960 अप्रधान खनिज और 137 क्वारी प्लाट भी सफलतापूर्वक नीलाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान को खनिज संग्रहालय कहना अनुचित नहीं होगा क्योंकि यहां 57 प्रकार के खनिजों का दोहन हो रहा है।

रॉयल्टी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, अवैध खनन पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2024-25 में माइनिंग रॉयल्टी राजस्व 9,228 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24 % अधिक है। यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ राज्य सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है और अब तक तीन विशेष अभियान चलाए जा चुके हैं।

एम-सैंड यूनिट्स को प्रोत्साहन, 'मिशन हरियालो राजस्थान' की घोषणा

मुख्यमंत्री ने एम-सैंड नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में रेत के विकल्प के रूप में एम-सैंड को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए नई नीति के तहत उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने “मिशन हरियालो राजस्थान” के तहत 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा, जिसमें अब तक 7.5 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।

डबल इंजन सरकार से मिल रहा राज्य को अभूतपूर्व लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार राजस्थान को हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को देश के समग्र विकास और आतंकवाद-नक्सलवाद के खात्मे के लिए सराहा। साथ ही, कहा कि शिक्षा, उद्योग, पर्यटन और खनन के क्षेत्र में राजस्थान निवेश के नए द्वार खोल रहा है।

समारोह में सम्मानित हुए श्रेष्ठ खदान प्रतिनिधि

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा और केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने 7 एवं 5 स्टार रेटिंग प्राप्त खदानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया, भारतीय खान ब्यूरो के मुख्य खान नियंत्रक पीयूष नारायण शर्मा और राज्य के खान विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

Loan Scheme: SC, ST, OBC, दिव्यांग और सफाई कर्मियों के लिए ऋण योजना, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Updated on:
08 Jul 2025 02:16 pm
Published on:
08 Jul 2025 02:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर