जयपुर

खुशखबरी: कर्ज में डूबे किसानों को राहत, 30 जून तक भुगतान पर मिलेगा 100% ब्याज माफ

Interest Waiver Scheme: किसानों को राहत की सौगात: मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना बनी उम्मीद की किरण। 30 जून तक भुगतान पर मिलेगा 100% ब्याज माफ, 200 करोड़ का बजट प्रावधान।

2 min read
Jun 27, 2025

Farmers Relief: जयपुर। समय पर ऋण नहीं चुका पाने वाले किसानों के लिए राहतभरी खबर है। मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 किसानों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत अगर किसान 30 जून 2025 तक अपनी बकाया राशि जमा कर देते हैं, तो उन पर लगाया गया संपूर्ण अवधिपार ब्याज माफ कर दिया जाएगा।

जयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड द्वारा किसानों को योजना की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। अब तक बैंक की ओर से 76.66 लाख रुपए की राशि की वसूली भी की जा चुकी है। योजना का उद्देश्य किसानों को ऋण के बोझ से राहत दिलाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

बैंक प्रशासक ज्योति गुप्ता ने योजना को पूरी तरह किसान हितैषी बताया है। उन्होंने बताया कि 25% राशि जमा कर योजना के अंतर्गत पंजीयन कराने वाले किसान 30 दिसंबर 2025 तक शेष राशि जमा कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक की जयपुर शाखा में विशेष शिविर आयोजित कर काश्तकारों को रहनमुक्ति प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।

बैंक सचिव रजनी गुप्ता ने जिले के सभी ऋणी किसानों से अपील की है कि वे समय रहते इस योजना का लाभ उठाएं और अपने कर्ज से मुक्त होकर दोबारा आर्थिक रूप से सशक्त बनें। सरकार ने योजना के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट भी निर्धारित किया है, जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके।

यह योजना न केवल किसानों को राहत देने का काम कर रही है, बल्कि उन्हें एक बार फिर आर्थिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में आगे बढ़ा रही है।

Published on:
27 Jun 2025 04:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर