जयपुर

Good News: नए साल में तीन ट्रेन बन जाएंगी सुपरफास्ट, रेलयात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं

नए साल में रेलवे विभाग रेलयात्रियों को खुशखबरी लेकर आ रहा है। नए साल के पहले सप्ताह में ही तीन ट्रेनें सुपरफास्ट में बदल जाएंगी।

less than 1 minute read
Nov 27, 2024

जयपुर। नए साल में रेलवे विभाग रेलयात्रियों को खुशखबरी लेकर आ रहा है। नए साल के पहले सप्ताह में ही तीन ट्रेनें सुपरफास्ट में बदल जाएंगी। इसका सबसे बड़ा फायदा रेलयात्रियों को मिलेगा। रेलवे ने नए साल से साबरमती-वाराणसी-साबरमती ट्रेन, वलसाड-भगत की कोठी-वलसाड ट्रेन व बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस को सुपरफास्ट के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है।

इनके एक्सप्रेस से सुपरफास्ट बनने के बाद नंबर में भी बदलाव हो जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 7 जनवरी से वलसाड-भगत की कोठी-वलसाड ट्रेन, 2 जनवरी से साबरमती-वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस और 3 जनवरी से बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सुपरफास्ट बनकर संचालित होगी।

Updated on:
27 Nov 2024 02:09 pm
Published on:
27 Nov 2024 12:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर