जयपुर

Govt Job: 19, 20 और 21 सितम्बर को “परीक्षा का महाकुंभ”, 10 वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी

competitive exam: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज, 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में लेंगे भाग, 03 दिन छह पारियों में होगा परीक्षा का आयोजन, पीएचडी, एमए पास भी देंगे यह परीक्षा।

2 min read
Sep 18, 2025
competitive exam

Sarkari Naukri Rajasthan: जयपुर। राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान में कल से यानी 19 सितम्बर से प्रतियोगी परीक्षा का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में करीब 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसको लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था संभाल ली है। रोडवेज व रेलवे ने भी स्पेशल बसों व ट्रेनों की व्यवस्था की है। यह परीक्षा दसवीं पास बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का अवसर लेकर आई है। इस कारण पीएचडी, एमए पास ने भी इस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं।

ये भी पढ़ें

Railway Special Trains: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज के बाद अब रेलवे ने भी दी “बड़ी सौगात”

नहीं मिलेंगे परीक्षा के पेपर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को नहीं दिए जाएंगे। परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जाएगी। पांच चरणों के प्रश्रपत्र नहीं दिए जाएंगे। छठे चरण का प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे। इसके बाद सभी चरणों के प्रश्रपत्र अगले दिन बेवसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने तो यहां तक निर्देश दिए हैं कि वे प्रश्नों व प्रश्रों के पैटर्न को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा नहीं करें।

एक नजर में जानें परीक्षा के बारे में

53 हजार 749 पदों पर आयोजित होगी परीक्षा

24.75 लाख अभ्यथियों ने किए हैं आवेदन

38 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा

1300 परीक्षा केन्द्र बनाएं हैं पूरे राजस्थान में

4.50 अभ्यर्थी अकेले जयपुर में देंगे परीक्षा

19,20 व 21 सितम्बर को आयोजित की यह परीक्षा

रेलवे व रोडवेज ने दी सौगात

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए सरकार ने भी सौगातें दी हैं। इनमें रोडवेज ने परीक्षा से दो दिन पहले व दो दिन बाद तक प्रवेश पत्र दिखाने पर निशुल्क यात्रा की सौगात दी है। इसके अलावा स्पेशल बसों की भी व्यवस्था की है। इधर रेलवे ने भी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में दस स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ताकि परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो।

ये भी पढ़ें

Free Travel: राजस्थान में 25 लाख परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में सात दिन निशुल्क यात्रा का मिला तोहफा

Updated on:
18 Sept 2025 03:18 pm
Published on:
18 Sept 2025 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर