जयपुर

Govt Job: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत जुलाई में मिलेगा युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा

Rajasthan Government Jobs: अब तक 67 हजार युवाओं को मिल चुकी नियुक्ति, रोजगार उत्सव बना उम्मीद की किरण, सरकार की पहल से युवाओं का सपना हो रहा साकार, जुलाई में फिर लगेगा रोजगार मेला।

less than 1 minute read
Jun 20, 2025
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों की समीक्षा सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो-पत्रिका।

CM Employment Festival: जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को सुनियोजित एवं पारदर्शी ढंग से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने जुलाई 2025 में प्रस्तावित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समयबद्ध ढंग से भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और विभागवार नियुक्तियों की प्रक्रिया तेज गति से पूरी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित भर्ती प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए और नियुक्ति पत्र समय पर युवाओं को सौंपे जाएं। इसके साथ ही, जो भर्तियां न्यायालय में लंबित हैं, उनकी प्रभावी पैरवी कर जल्द से जल्द समाधान की दिशा में प्रयास किए जाएं।

मिल चुकी हैं अब तक हजारों नौकरियां

उल्लेखनीय है कि अब तक आयोजित रोजगार उत्सवों के माध्यम से राज्य सरकार 67 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्त कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने इस पहल को युवाओं के सपनों को साकार करने का माध्यम बताते हुए कहा कि पारदर्शिता, त्वरित प्रक्रिया और अवसर की समानता राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

Published on:
20 Jun 2025 09:34 am
Also Read
View All

अगली खबर