जयपुर

Govt Job: बांसवाड़ा दौरे पर मोदी: 15 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी की सौगात

Mahi Banswara nuclear project,: प्रधानमंत्री 5884 करोड़ रुपए लागत वाली वृहद जल परियोजनाओं, 128 करोड़ रुपए की आरबीएम चिकित्सालय, 140 करोड़ रुपए के आईटी डवलपमेंट एंड ई-गर्वनेंस सेंटर, 226 करोड़ रुपए की सीवरेज एवं जल परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना भी करेंगे।

less than 1 minute read
Sep 24, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी। फाइल फोटो- पत्रिका

PM Modi: जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितम्बर को बांसवाड़ा दौरे पर रहेंगे, जहां वे पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर राज्य में अनेक विकास कार्यों का शुभारम्भ और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर का सबसे बड़ा आकर्षण 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान करना है।

इन युवाओं में 5778 पशु परिचर, 4197 कनिष्ठ सहायक, 1800 कनिष्ठ अनुदेशक, 1464 कनिष्ठ अभियंता और तृतीय श्रेणी लेवल-2 के 1200 अध्यापक शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य पदों एवं अनुकंपात्मक नियुक्तियों के तहत 15 हजार युवाओं को सरकारी सेवाओं में अवसर मिलेंगे। यह पहल राजस्थान सरकार की युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने की नीति का महत्वपूर्ण उदाहरण है।

ये भी पढ़ें

JOB: चूक मत जाना, 10 वीं पास युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका, जानें पूरी योजना

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें 42 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना, 14 हजार 445 करोड़ रुपए की सौर ऊर्जा परियोजनाएं और 13 हजार 183 करोड़ रुपए की ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाएं शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री 5884 करोड़ रुपए लागत वाली वृहद जल परियोजनाओं, 128 करोड़ रुपए की आरबीएम चिकित्सालय, 140 करोड़ रुपए के आईटी डवलपमेंट एंड ई-गर्वनेंस सेंटर, 226 करोड़ रुपए की सीवरेज एवं जल परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना भी करेंगी।

इस तरह प्रधानमंत्री मोदी का बांसवाड़ा दौरा न केवल राज्य के विकास कार्यों को गति देगा, बल्कि 15 हजार युवाओं के लिए रोजगार की महत्वपूर्ण सौगात भी लेकर आएगा।

ये भी पढ़ें

Child Health: 12 अक्टूबर को बच्चों के लिए बड़ी मुहिम, सरकार ने कसी कमर, जानिए पूरा प्लान

Published on:
24 Sept 2025 11:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर