Mining Mafia : खनिज तस्करी का पर्दाफाश: बिना ई-रवन्ना दौड़ रहे थे डंपर" अवैध खनन का काला सच उजागर – कार्रवाई से दहले खनन कारोबारी।
जयपुर। जयपुर जिले में अवैध खनन एवं खनिज परिवहन पर जिला प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों पर खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 12 वाहनों को जब्त किया, जिनमें 9 डंपर और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल हैं। ये वाहन बिना वैध ई-रवन्ना के चुनाई पत्थर का परिवहन कर रहे थे। इस कार्रवाई में कुल 12 लाख रुपये से अधिक की जुर्माना राशि आरोपित की गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
जिला कलकटर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों की अनुपालना में खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। संयुक्त दल ने जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 9 डंपर सहित 12 वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की एवं 12 लाख से अधिक की जुर्माना राशि आरोपित की।
खनन अभियंता श्याम कापड़ी ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई दल ने बगरू थाना क्षेत्र में खनिज चुनाई पत्थर से लदे 5 डंपर, महला थाना क्षेत्र में 2 डंपर, भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक डंपर, गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में 1 डंपर एवं 2 ट्रेक्टर ट्रॉली, सेज थाना क्षेत्र में एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की। सभी वाहन बिना वैध ई-रवन्ना खनिज चुनाई पत्थर का परिवहन कर रहे थे। कार्रवाई के पश्चात टीम ने उक्त वाहनों को संबंधित थानों को सुपुर्द किया है।