Rajasthan News: राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद एवं पूर्व डीजीपी हरीश चंद्र मीणा के बेटे हनुमन्त मीणा का निधन हो गया।
Rajasthan News: राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद एवं पूर्व डीजीपी हरीश चंद्र मीणा के बेटे हनुमन्त मीणा का गुरुवार को निधन हो गया। मात्र 35 वर्षीय हनुमन्त मीणा एक व्यवसायी थे। परिवारिक सूत्रों के अनुसार, हृदयाघात के कारण उनका निधन हुआ। बताया जा रहा है कि हनुमन्त मीणा जयपुर के एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ समय से भर्ती थे।
सांसद के बेटे के निधन के बाद राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। सांसद हरीश मीणा 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं, वर्तमान में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद हैं। हनुमन्त मीणा का गुरुवार शाम अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।