Jaipur News : देश-दुनिया के 'हैप्पीनेस एम्बेसडर्स' 18 अगस्त को जयपुर में जुटेंगे।
जयपुर. देश-दुनिया के 'हैप्पीनेस एम्बेसडर्स' 18 अगस्त को जयपुर में जुटेंगे। मौक़ा होगा क्रैक माय वेलनेस कोड व इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे एक दिवसीय हैप्पीनेस एंड वैलबीइंग कार्यक्रम का। आयोजन मानसरोवर स्थित आईआईएस स्कूल ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें भारत समेत कई देशों के हैप्पीनेस एम्बेसडर्स शामिल होंगे।
वैलनेस कोड के प्रबंध निदेशक रिटायर्ड विंग कमांडर वी के काला और कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर के विक्रम रस्तोगी ने बताया कि प्रमुख वक्ताओं में यूएसए के वर्ल्ड हैप्पीनेस फाउंडेशन के अध्यक्ष लुईस गैलार्डो, शूलिनी यूनिवर्सिटी के डॉक्टर समदु चेत्री, ब्रह्मकुमारी से सिस्टर बी के उषा, आर्ट ऑफ लिविंग से स्वामी आत्मानंद जी, और लाफ्टर योग गुरु डॉक्टर मदन कटारिया एवं कई अन्य गणमान्य शख्सियतें रहेंगी।
आयोजन का मकसद खुशी और कल्याण की खोज करने समेत उसे आगे बढ़ाने और उससे शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक परिवर्तन को समर्पित करना है। इस वैश्विक विचार मंच के ज़रिए नेताओं, नीति निर्माताओं और शोधकर्ताओं को भी एक प्लेटफार्म पर लाना है। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्ण रूप से निःशुल्क, लेकिन पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।