जयपुर

Heatwave: श्रीगंगानगर देशभर में सबसे गर्म, आसमान से बरसे अंगारे…अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात

राजस्थान में हीटवेव के चलते श्रीगंगानगर बीते सोमवार को देशभर में सर्वाधिक गर्म रहा। प्रदेश के छह जिलों में भी आसमान से बरसती आग के कारण दिन का तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। भीषण लू चलने के कारण शहरों में दिन में मानों अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं और शहरों में दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है।

2 min read
Jun 10, 2025
श्रीगंगानगर देशभर में सबसे गर्म, पत्रिका फोटो

राजस्थान में हीटवेव के चलते श्रीगंगानगर बीते सोमवार को देशभर में सर्वाधिक गर्म रहा। प्रदेश के छह जिलों में भी आसमान से बरसती आग के कारण दिन का तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। भीषण लू चलने के कारण शहरों में दिन में मानों अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं और शहरों में दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है। कोटा में पिछले 24 घंटे में लू के कारण दो लोगों की मौत होने हो गई।मौसम विभाग ने 12 जून तक प्रदेश के 5 शहरों में भीषण हीटवेव जारी रहने और अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने की चेतावनी दी है।

दस साल में ऑलटाइम 49.1 डिग्री तापमान

मौसम विभाग की सूचना के अनुसार श्रीगंगानगर में वर्ष एक जून 2018 को अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं वर्ष 2019 में भी शहर का अधिकतम तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो चुका है। बीते चार साल में दूसरी बार 8 जून को शहर का अधिकतम तापमान सर्वाधिक 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं सोमवार को भी जिले का अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

इन शहरों में भी बरसी आग

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को श्रीगंगानगर के अलावा बीकानेर 45.8, चूरू 45.6, फलोदी 45.2, जैसलमेर 45.3 और कोटा में 45.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रिकॉर्ड किया गया। दिन में आसमान साफ रहने और धूप की झुलसाती तपिश से लोग बेहाल रहे और दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सूर्यास्त के बाद भी गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे।

श्रीगंगानगर में 13 जून तक हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर जिले में आगामी 13 जून तक हीटवेव चलने और पारे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है।

इन शहरों में 12 जून तक हीटवेव

मौसम विभाग ने आगामी 12 जून तक हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर, बीकानेर में हीटवेव का दौर चलने और पारे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है। जयपुर और कोटा में भी हीटवेव चलने और ​अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है।

दो दिन बाद गर्मी से आंशिक राहत संभव

मौसम विज्ञानियों की मानें तो राजस्थान के उत्तर पश्चिमी भागों में जल्द ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है। पड़ोसी राज्य हरियाणा पर भी एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। ऐसे में राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर शेष भागों में बादलों की आवाजाही शुरू होने और कुछ स्थानों पर छिटपुट बौछारें भी गिरने की संभावना है।

Updated on:
10 Jun 2025 01:58 pm
Published on:
10 Jun 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर