Rajasthan Weather : क्या आप तैयार हैं? 14-15 अप्रैल को राजस्थान में आग बरसने वाली है, लू का प्रकोप फिर लौटेगा! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।
जयपुर। राजस्थान में कुछ दिनों की राहत के बाद अब एक बार फिर भीषण गर्मी लौटने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, 14 और 15 अप्रैल को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। इसके साथ ही हीटवेव (लू) का नया दौर शुरू होने की प्रबल संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं, जिससे दिन के तापमान में भारी बढ़ोतरी होगी और आमजन को खासा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
हालांकि इससे पहले 11 और 12 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और शेखावाटी क्षेत्रों में तेज अंधड़ (40-50 किलोमीटर प्रति घंटा) और बारिश की संभावना है। इस कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखी जा सकती है। लेकिन यह राहत बहुत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार 13 अप्रैल से मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा और तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि शुरू होगी। इसके बाद 14-15 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान—विशेष रूप से बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त गर्मी का दौर शुरू होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार गर्मी का यह स्पेल काफी तीव्र हो सकता है और लू के कारण आमजन के स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकता है।
इसलिए नागरिकों को सलाह दी जा रही है कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और लू से बचाव के उपाय अपनाएं।