जयपुर

IMD Alert: राजस्थान में 25-26-27-28-29-30 जुलाई को जोरदार बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

IMD Alert: राजस्थान में एक बार फिर भीषण बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 25-26-27-28-29-30 जुलाई को राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है।

2 min read
Jul 24, 2025
राजस्थान में बारिश की चेतावनी (फोटो- पत्रिका)

IMD Alert: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर राजस्थान में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बार बारिश का दौर कई दिनों तक चलने वाला है। खासतौर पर मौसम विभाग ने 25-26-27-28-29 और 30 जुलाई के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में भारी और कुछ जिलों में अत्यंत भारी बारिश दर्ज हो सकती है। इस बार सबसे अधिक बारिश राजस्थान के पूर्वी जिलों में देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर जिलों में 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को भारी वर्षा हो सकती है।

ये भी पढ़ें

लो आ गई बड़ी खुशखबरी: पहली बार जुलाई में खुले बीसलपुर बांध के गेट, बन गए एक साथ दो रेकॉर्ड

इन जिलों में 25 जुलाई से शुरू होगी बारिश

वहीं अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर जिलों में बारिश का दौर 25 जुलाई से ही शुरू हो सकता है।

26 से 30 जुलाई के बीच सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग ने झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में बारिश न के बराबर होने का अनुमान जताया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इन जिलों में इस बीच बारिश नहीं होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे अधिक बारिश 26 से 30 जुलाई के बीच दर्ज हो सकती है।

यहां बना बारिश का नया सिस्टम

मौसम विभाग ने बताया है कि बारिस के दौरान मेघगर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है। IMD जयपुर के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिसकी वजह से राजस्थान में जल्द ही तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है।

पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट

पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश अटरू (बारां ) में 89.0 मिमी. दर्ज हुई है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान को डबल खुशखबरी: स्वीडन की तकनीक से तैयार ईसरदा बांध में पहली बार पहुंचेगा बीसलपुर का पानी

Also Read
View All

अगली खबर