IMD Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जोधपुर व भरतपुर जिले में अगले तीन घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। इसके अलावा जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा व उदयपुर जिले व आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
Rajasthan Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है। राजस्थान में तीन जिलों में आज अतिभारी बारिश का अलर्ट पूर्व में भी जारी किया हुआ है। इधर मौसम विभाग ने 26 अगस्त को दोपहर 3.45 बजे अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत अगले तीन घंटे में दो जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जोधपुर व भरतपुर जिले में अगले तीन घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है।
इसके अलावा जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा व उदयपुर जिले व आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
Bisalpur Dam Water Level: बीसलपुर बांध में एक बार फिर से पानी की आवक कम होने से बांध के गेट अब बंद होने लगे हैं। मंगलवार दोपहर बाद बांध के चार गेटों से ही पानी की निकासी की जा रही है। बांध के ये चार गेट एक-एक मीटर की हाइट पर खुले हुए हैं। इनसे चौबीस हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।