जयपुर

Rain Alert: अब राजस्थान में मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, 5 से 8 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

Very Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 5 से 8 जुलाई के बीच भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

2 min read
Jul 04, 2025
फाइल फोटो- एएनआई

पूर्वी राजस्थान में मानसून की जमकर मेहरबानी बनी हुई है। शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है। इस बीच प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध में पानी की जबरदस्त आवक, इस साल रच सकता है इतिहास, जानिए कैसे

अति भारी बारिश की चेतावनी

विभाग के अनुसार 5 जुलाई को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा, डुंगरपुर, जयपुर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर और नागौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यहां भी चेतावनी जारी

वहीं 6 जुलाई को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली में अति भारी बारिश तो वहीं बांसवाड़ा, दौसा, डुंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 7 जुलाई को अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर तो वहीं 8 जुलाई को भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह वीडियो भी देखें

चम्बल के बांधों के भराव क्षेत्र में बारिश

वहीं दूसरी तरफ चंबल नदी पर बने बांधों में पानी की आवक जारी है। पन बिजलीघरों से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। राणाप्रताप सागर बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांधी सागर बांध में 6790 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। राणा प्रताप सागर बांध के कैचमेंट में बरसात होने से पानी की आवक हो रही है।

राणा प्रताप सागर पन बिजलीघर से बिजली उत्पादन कर 5945 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। पानी की आवक 4607 क्यूसेक हो रही है। जवाहर सागर बांध में 20383 क्यूसेक पानी की आवक और बिजली उत्पादन कर 8 हजार 774 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। कोटा बैराज से 2 गेट खोलकर 7431 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Rainfall Forecast: आज कहर बनकर टूट सकता है मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, रहें सावधान

Also Read
View All

अगली खबर