Rajasthan School Holiday: सवाईमाधोपुर जिले में गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त को जिला कलक्टर की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में पूर्व में ही आदेश जारी हो चुके हैं।
ganesh chaturthi holiday: जयपुर। राजस्थान में गणेश चतुर्थी पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा। इस पर्व पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश नहीं रहता है। वहीं सवाईमाधोपुर जिले में गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त को जिला कलक्टर की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में पूर्व में ही आदेश जारी हो चुके हैं। गणेश चतुर्थी का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बुधवार को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
अलवर जिले में पांडूपोल का मेला 26 अगस्त को भरेगा। इस कारण जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश के तहत 26 अगस्त का अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। इसके चलते सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजों व सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा।
अलवर जिले में पांडुपोल का मेला 26 और लोक देवता भर्तृहरि का मेला 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां तेज हो गई है। रोडवेज ने भी इन दोनों मेलों के लिए स्पेशल बसें चलाने की घोषणा की है।