Parshuram Jayanti Dispute: राजकीय अवकाश की तिथि को लेकर संगठनों ने बजाया बिगुल, परशुराम जयंती पर मचा बवाल, क्या सरकार बदलेगी फैसला?
Parshuram Jayanti 2025: जयपुर। राजस्थान में परशुराम जयंती के अवकाश की तिथि बदलने की मांग उठी है। परशुराम जयंती का राजकीय अवकाश 29 अप्रेल को घोषित किया हुआ है, लेकिन संगठनों ने मांग की है कि इस अवकाश की तिथि को बदला जाए। कुछ संगठनों की मांग है कि परशुराम जयंती के अवकाश की तिथि बदलकर 30 अप्रेल की जाए।
भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर 30 अप्रेल को अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर परशुराम सेना और विप्र महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि अक्षय तृतीया की तिथि 30 अप्रेल को सूर्योदय के अनुसार मान्य है, जबकि राज्य सरकार द्वारा 29 अप्रेल को अवकाश घोषित किया गया है, जो तिथि के अनुसार अनुचित है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रेल को बिरला ऑडिटोरियम में भगवान परशुराम का भव्य पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें ब्राह्मण समाज के 20 से अधिक संगठन भाग लेंगे।
राजस्थान में 29 अप्रैल 2025, मंगलवार को परशुराम जयंती के रूप में सार्वजनिक अवकाश है। यह दिन भगवान परशुराम, जो भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं, की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विशेष पूजा, व्रत और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। यह अवकाश सरकारी कार्यालयों, बैंकों और कुछ निजी संस्थानों में लागू होगा।