
government office holidays: जयपुर। राजस्थान में अप्रैल महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आया है। हाल ही में सरकारी दफ्तरों पांच दिनों का लंबा अवकाश देखने को मिला, जिसमें महावीर जयंती से लेकर अम्बेडकर जयंती तक कई पर्व शामिल रहे। कर्मचारी और शिक्षक इस मौके को छुट्टियों के रूप में भुनाते हुए घूमने-फिरने निकल पड़े। अब दफ्तर तीन दिन के लिए खुलेंगे, लेकिन इसके बाद एक बार फिर तीन दिन का लगातार अवकाश दस्तक देने को तैयार है। 18 अप्रेल से शुरू होने वाला यह वीकेंड (गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार) एक और मिनी हॉलिडे पैकेज जैसा नजर आ रहा है।
राजस्थान में लगातार पांच दिन के लगातार अवकाश के बाद अब सरकारी दफ्तरों के खुलने का समय आ गया है। लम्बे अवकाश पर अपने कर्मचारी अब लौटने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं स्कूलों में एक दिन का अवकाश लेकर पांच दिन के अवकाश भी कई शिक्षकों ने लिया था। वे भी घूमने निकल गए थे।इधर पांच दिन के लगातार अवकाश के बाद तीन दिन तक दफ्तर खुलेंगे। लेकिन इसके बाद फिर तीन दिन के लगातार अवकाश आ रहे हैं।
आपको बता दें कि 10 अप्रेल से 14 अप्रेल तक लगातार अवकाश रहे हैं। इनमें 10 अप्रेल को महावीर जयंती, 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रेल को शनिवार, 13 अप्रेल को रविवार और 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती का अवकाश रहा। हालांकि स्कूलों में शनिवार (12 अप्रेल) का अवकाश नहीं था। लेकिन कई शिक्षकों ने 12 अप्रेल का एक दिन का अवकाश लेकर पांच दिन का लगातार अवकाश लेकर अपने घरों में या फिर घूमने-फिरने निकल गए थे।
पांच दिन के लम्बे अवकाश के बाद अप्रेल माह में ही एक बार फिर तीन दिन का लम्बा वीकेंड आ रहा है। कई लोग इसमें भी घूमने-फिरने का प्लान कर रहे हैं। यह वीकेंड आएगा 18, 19 व 20 अप्रेल में। इनमें 18 अप्रेल को गुड फ्राइडे और 19 को शनिवार व 20 को रविवार रहेगा।
Updated on:
14 Apr 2025 11:06 am
Published on:
14 Apr 2025 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
