7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holidays : पांच दिन की छुट्टियों के बाद खुलेंगे दफ्तर, लेकिन फिर आ रही हैं 3 दिन की लगातार छुट्टियां

Long Weekend in April: छुट्टियों से लौट रहे कर्मचारी, लेकिन बैग फिर से पैक होने को तैयार, फिर से आ रहा है लंबा अवकाश।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 14, 2025

Holiday in Rajasthan Good News Government Offices will be Closed for 5 Days from Today 10 April

government office holidays: जयपुर। राजस्थान में अप्रैल महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आया है। हाल ही में सरकारी दफ्तरों पांच दिनों का लंबा अवकाश देखने को मिला, जिसमें महावीर जयंती से लेकर अम्बेडकर जयंती तक कई पर्व शामिल रहे। कर्मचारी और शिक्षक इस मौके को छुट्टियों के रूप में भुनाते हुए घूमने-फिरने निकल पड़े। अब दफ्तर तीन दिन के लिए खुलेंगे, लेकिन इसके बाद एक बार फिर तीन दिन का लगातार अवकाश दस्तक देने को तैयार है। 18 अप्रेल से शुरू होने वाला यह वीकेंड (गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार) एक और मिनी हॉलिडे पैकेज जैसा नजर आ रहा है।

राजस्थान में लगातार पांच दिन के लगातार अवकाश के बाद अब सरकारी दफ्तरों के खुलने का समय आ गया है। लम्बे अवकाश पर अपने कर्मचारी अब लौटने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं स्कूलों में एक दिन का अवकाश लेकर पांच दिन के अवकाश भी कई शिक्षकों ने लिया था। वे भी घूमने निकल गए थे।इधर पांच दिन के लगातार अवकाश के बाद तीन दिन तक दफ्तर खुलेंगे। लेकिन इसके बाद फिर तीन दिन के लगातार अवकाश आ रहे हैं।


यह भी पढ़ें: Viral Wedding Cards : राजस्थान में अनोखे 7 शादी कार्डों का क्रेज, कोई 10 हजार का तो कहीं 301 नाम, हर कार्ड की अपनी कहानी

आपको बता दें कि 10 अप्रेल से 14 अप्रेल तक लगातार अवकाश रहे हैं। इनमें 10 अप्रेल को महावीर जयंती, 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रेल को शनिवार, 13 अप्रेल को रविवार और 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती का अवकाश रहा। हालांकि स्कूलों में शनिवार (12 अप्रेल) का अवकाश नहीं था। लेकिन कई शिक्षकों ने 12 अप्रेल का एक दिन का अवकाश लेकर पांच दिन का लगातार अवकाश लेकर अपने घरों में या फिर घूमने-फिरने निकल गए थे।

तीन दिन के बाद फिर तीन दिन का लगातार अवकाश

पांच दिन के लम्बे अवकाश के बाद अप्रेल माह में ही एक बार फिर तीन दिन का लम्बा वीकेंड आ रहा है। कई लोग इसमें भी घूमने-फिरने का प्लान कर रहे हैं। यह वीकेंड आएगा 18, 19 व 20 अप्रेल में। इनमें 18 अप्रेल को गुड फ्राइडे और 19 को शनिवार व 20 को रविवार रहेगा।

यह भी पढ़ें: Ambedkar Jayanti: संविधान की खुशबू में रची मेहंदी, वायरल हो रही अनोखी कलाकृति