Honeytrap Case : हनीट्रैप मामला। आइएसआइ एजेंट पाकिस्तान हसीना के जादू में फंस कर रेलवे कर्मचारी भवानी सिंह भारतीय सेना की खुफिया जानकारी दे रहा था। अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।
Honeytrap Case : राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की आइएसआइ के लिए जासूसी करने के मामले में रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक बीकानेर में अति संवेदनशील महाजन रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित प्वाइंट मैन भवानी सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज भारतीय सेना का अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां पर इंटेलिजेंस की टीम सीकर के बानूड़ा निवासी आरोपी भवानी सिंह की संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रख रही थी। इस क्षेत्र में सैन्यकर्मियों एवं सेना के सभी प्रकार के सामान का आवागमन महाजन रेलवे स्टेशन के माध्यम से होता है।
आरोपी भवानी सिंह पाकिस्तानी महिला एजेंट (छदम नाम) निमी के हनीट्रैप में फंसकर और धन राशि के प्रलोभन में आकर रेलवे स्टेशन पर सेना की होने वाली हर गतिविधि की सूचना पाकिस्तानी आइएसआइ एजेंट को दे रहा था।
आरोपी के मोबाइल में महिला पाक एजेंट की फोटो भी मिली है। आइएसआइ ने आरोपी को धनराशि भी उपलब्ध करवाई। आरोपी के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।