19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर में सीनियर ऑफिसर को महिला गार्ड ने पीटा, एक-दूसरे के खिलाफ दी शिकायत

Jaipur Crime : जयपुर के प्रतापनगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कार्यरत एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पर दो वार्ड लेडी व एक महिला गार्ड ने दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

Jaipur State Cancer Institute Senior Nursing Officer Beaten up by Female Guard Accused of Molestation

Jaipur Crime : जयपुर के प्रतापनगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कार्यरत एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता पर दो वार्ड लेडी व एक महिला गार्ड ने दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। नाराज महिलाओं ने महेश गुप्ता के साथ मारपीट की और थप्पड़ जड़ दिए। मामला शनिवार का है, लेकिन घटना का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने पर दोनों पक्षों ने सोमवार को अस्पताल प्रशासन को एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी। अस्पताल प्रशासन ने दोनों की शिकायत प्रताप नगर थाना पुलिस को सौंप दी।

दोनों पक्षों के परिवाद दर्ज, जांच जारी - प्रताप नगर थानाधिकारी

प्रताप नगर थानाधिकारी मनोज ने बताया कि दोनों पक्षों के परिवाद दर्ज कर जांच कर रहे हैं। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बताया कि गुप्ता अस्पताल में ठेकाकर्मियों के कामकाज देखने के बतौर सुपरवाइजर कार्यरत है। सोमवार को दी शिकायत में महिला कर्मचारियों ने महेश गुप्ता पर बदसलूकी, दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें :बीकानेर में हिरण शिकार की आंखों देखी, जीवप्रेमी बोला- पंजाब के शिकारियों ने मेरी आंखों के सामने मारी थी गोली

होटल और फ्लैट में आने को कहा…

महिला कर्मचारियों का आरोप था कि गुप्ता ने उन्हें होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहा। शनिवार को नाराज महिला कर्मचारी नर्सिंग ऑफिसर के साथ मारपीट करते हुए उन्हें अस्पताल से बाहर पार्किंग परिसर में ले गई। दूसरी तरफ, गुप्ता ने भी महिला कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दी। गुप्ता ने शिकायत में बताया कि उन्होंने काम करने के लिए सख्ती दिखाई तो उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया। डॉ. जसूजा ने बताया कि सोमवार को जैसे ही घटना का पता चला तो इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। दोनों पक्षों की शिकायत भी पुलिस को सौंप दी। अस्पताल के स्तर पर तीन सदस्यीय एक कमेटी जांच के लिए बनाई है, जो तीन दिन में रिपोर्ट देगी।

यह भी पढ़ें :Jaipur Crime : जयपुर के अंबाबाड़ी में लूट की बड़ी वारदात, व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर 2 करोड़ के गहने लूटे

समझौते के बाद, फिर की शिकायत

शनिवार को घटना के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। सोमवार को महिलाओं ने फिर शिकायत की, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। अस्पताल प्रशासन को मामले की भनक भी नहीं लगी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन चेता और तीन दिन बाद जांच कमेटी गठित की और पुलिस को सूचना दी।