जयपुर

एक दशक से ज्यादा का इंतजार खत्म, जयपुर में यहां आवासीय योजना लाएगा आवासन मंडल

राजस्थान आवासन मंडल सांगानेर तहसील के ग्राम सिरोली में जल्द ही आवासीय योजना लॉन्च करेगा। मंडल इस योजना को 329.17 हेक्टेयर में विकसित करेगा।

less than 1 minute read
May 02, 2025
Photo- Patrika

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल सांगानेर तहसील के ग्राम सिरोली में जल्द ही आवासीय योजना लॉन्च करेगा। मंडल इस योजना को 329.17 हेक्टेयर में विकसित करेगा।

आवासन मंडल अध्यक्ष वैभव गालरिया ने बताया कि लोगों को घर मिले, इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।


उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने जेडीए अधिनियम-1982 की धारा 25 (4) के तहत मंडल के राजस्व ग्राम सिरोली में अवाप्तशुदा 329.17 हेक्टेयर भूमि को जयपुर मास्टर विकास योजना-2025 में दर्शित भू-उपयोग पब्लिक सेमी पब्लिक (रिक्रिएशनल, इकोलोजिकल और वॉटर बॉडी उपयोग को यथावत रखते हुए) से आवासीय भू-उपयोग निर्धारित किया गया है।

2011 में अवाप्ति की अधिसूचना की थी जारी

मंडल ने आवासीय योजना के लिए ग्राम सिरोली में 329.17 हेक्टेयर भूमि की अवाप्ति के लिए सितंबर, 2011 को अधिसूचना जारी की थी। प्रस्तावित भूमि 329.17 हेक्टेयर में से मास्टर विकास योजना-2025 में आरक्षित आवासीय भू-उपयोग में कुल 51.71 हेक्टेयर का नियोजन किया जा चुका है। शेष 277.40 हेक्टेयर भूमि का भू-उपयोग मास्टर विकास योजना-2025 में पब्लिक सेमी पब्लिक होने के कारण योजना का नियोजन एवं विकास नहीं हो सका था।

Updated on:
02 May 2025 09:19 pm
Published on:
02 May 2025 09:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर