राजधानी जयपुर में हाउसिंग बोर्ड मल्टी स्टोरी फ्लैट की स्कीम लॉन्च करने जा रहा है।
Jaipur News: राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में हाउसिंग बोर्ड मल्टी स्टोरी फ्लैट की स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। इस स्कीम के तहत मध्यम आय वर्ग 'अ' और मध्यम आय वर्ग 'ब' के फ्लैट बनाए जाएंगे। इस योजना में 160 फ्लैट बनाए जाने प्रस्तावित हैं। जो कि मानसरोवर में सेक्टर-5 शिप्रापथ सरयू मार्ग स्थित अपेक्स हॉस्पिटल के पास बनाए जाएंगे।
करीब 10 साल बाद कोई सरकारी एजेंसी आमजन के लिए आवासीय योजना लॉन्च करने जा रही है। कुछ माह पहले इस जमीन पर चल रहे केस को जीतने के बाद बोर्ड प्रशासन ने इस जमीन पर योजना की प्लानिंग की है। माना जा रहा है कि एक फ्लैट की कीमत 45 लाख रुपए से ज्यादा होगी। फ्लैट 2 और 3 बीएचके के बनाए जाने की योजना है। जो मई या जून में लॉन्च हो सकती है।
इसके साथ ही हाउसिंग बोर्ड प्रताप नगर सेक्टर 26 में भी 60 फ्लैट की योजना लॉन्च करने की तैयारी है। इस योजना में MIG-A के फ्लैट नाए जाने प्रस्तावित है। इस योजना को मानसरोवर की योजना के साथ ही शुरू किया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड अगले माह 6 में जयपुर के अलावा विभिन्न जगह अलग-अलग आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है।