जयपुर

IIFA Awards 2025: नोरा फतेही की बिगड़ी तबीयत, बड़े सितारे फोटोशूट में रहे व्यस्त; करीना कपूर फिर से बनीं ‘Poo’

IIFA Silver Jubilee 2025: बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और कृति सनॉन ने धूप में रिहर्सल की।

less than 1 minute read
Mar 10, 2025

जयपुर। सीतापुरा के जेईसीसी में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (आईफा) -25 में शामिल होने आए ज्यादातर बड़े फिल्मी सितारे कैजुअल लुक में अंतिम दिन रिहर्सल में व्यस्त रहे। कई सितारों ने फॉर्मल लुक में फोटो शूट करवाया। वहीं कुछ सितारे होटल के कमरे से भी बाहर नहीं निकले। बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और कृति सनॉन ने धूप में रिहर्सल की।

‘सिफ्रा’ बोलीं, बैटरी चार्ज करने की जरूरत

कृति सनॉन दोपहर में आईफा के मंच पर पहुंचीं। यहां उन्होंने कई कलाकारों के साथ गानों पर रिहर्सल की। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कृति ने लिखा कि रिहर्सल पूरी हो चुकी है। अब सिफ्रा (फिल्म कैरेक्टर का नाम) को चार्ज होने की जरूरत है। उनकी बैटरी सिर्फ एक प्रतिशत है।

नोरा की तबीयत खराब

नोरा फतेही का रविवार दोपहर बाद सिटी पैलेस में शूटिंग का कार्यक्रम था। प्रोटोकॉल के तहत पर्यटन टूरिस्ट गाइड भारत सिंह मिंडा भी होटल हयात पहुंच गए और नोरा के बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद सूचना मिली कि नोरा की तबीयत खराब हो गई है।

कौन है ये ? जिसने दोबारा मुड़कर मुझे नहीं देखा...

एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी जेईसीसी स्थित आईफा के मंच पर पहुंचीं। यहां उन्होंने कई कलाकारों के साथ रिहर्सल की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, कौन है ये? जिसने दुबारा मुड़कर मुझे नहीं देखा...। यह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का फेमस डायलॉग है।

निम्रत ने करवाया शूट

फिल्म एक्ट्रेस निम्रत कौर ने होटल में फोटो शूट करवाया। इसकी फोटो उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर की। इसे फैंस ने खूब सराहा।

Also Read
View All

अगली खबर