पीआआरएन, दक्षिण की विवादित 104 बीघा कॉलोनी में हो रहे अवैध निर्माण पर जेडीए का बुलडोजर चला। दो जगह कार्रवाई हुई। इस दौरान अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्रीवाल को जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने ध्वस्त कर दिया।
जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को पृथ्वीराज नगर-दक्षिण के ग्राम मानपुर देवरी उर्फ गोल्यावास में कार्रवाई की। यहां 104 बीघा भूमि के कुछ हिस्से कोर्ट स्टे के बाद भी अवैध निर्माण किए जा रहे थे। जेडीए ने कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। उक्त 104 बीघा भूमि पर न्यायालय की ओर से यथास्थिति के आदेश हैं। इसके बाद भी 200 फीट रोड और 80 फीट रोड पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहे थे। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि 200 फीट रोड के पश्चिम दिशा और 80 फीट रोड की पास रातों-रात बड़े पेड़ और बाउंड्री वॉल तक कर ली गई थी। कार्रवाई के दौरान सभी निर्माण ध्वस्त कर जमीन को समतल कर दिया गया है।