Rain Alert: राजस्थान में फिर बरसेंगे बादल: 6 जिलों में तेज बारिश और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट।
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में सक्रिय मानसून एक बार फिर जोर पकड़ता नजर आ रहा है। गुरुवार को मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए आगामी तीन घंटे के भीतर तेज बारिश, भारी वर्षा और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट घोषित किया है।
आज सुबह से ही मौसम विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अब तक कुल आठ बार अलर्ट जारी किया जा चुका है। शाम 4:30 बजे जारी किए गए ताजा अलर्ट में स्पष्ट किया गया है कि अगले तीन घंटों में कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के एक-दो दौर भारी वर्षा में भी बदल सकते हैं। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज सतही हवाएं चलने की आशंका है।
ओरेंज अलर्ट वाले जिले हैं:
इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को विशेष सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य 24 जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि वहां भी हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावनाएं बनी हुई हैं।
राजस्थान में मानसून की सक्रियता आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है, जिससे जल स्रोतों में वृद्धि की संभावना भी जताई जा रही है।