9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध में 10 दिन में आ गया 10 सेमी पानी, अब बांध 3 मीटर से भी कम खाली

Bisalpur Dam Full Capacity: जयपुर, टोंक और अजमेर को राहत – बीसलपुर में लगातार जल आवक, बीसलपुर बांध में 190 मिमी बारिश का असर, त्रिवेणी नदी में आई गिरावट, आठवीं बार लबालब होने की ओर बढ़ रहा बीसलपुर बांध।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 26, 2025

Rajasthan Monsoon: जयपुर। राजस्थान में सक्रिय मानसून के कारण बीसलपुर बांध में जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे जयपुर, टोंक और अजमेर के नागरिकों को बड़ी राहत मिल सकती है। बीते 10 दिनों में बांध के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। अब यह महज 3 मीटर से भी कम खाली रह गया है।

16 जून को बांध का गेज 312.45 आरएल मीटर था, जो अब बढ़कर 26 जून को 312.55 आरएल मीटर हो गया। यानी दस दिन में जलस्तर में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।


यह भी पढ़ें: बीसलपुर बांध: लबालब के लिए अब बस “तीन कदम” दूर, तेज रफ्तार से आ रहा त्रिवेणी नदी का पानी

टोंक और भीलवाड़ा क्षेत्र में हाल ही में हुई अच्छी बारिश ने बांध की त्रिवेणी नदी में जल प्रवाह बढ़ाया, हालांकि अब इसमें कमी देखी जा रही है। पहले जहां त्रिवेणी का जलस्तर 2.40 मीटर था, वह घटकर 1.90 मीटर पर आ गया है। फिलहाल बांध क्षेत्र में 190 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इतिहास में सात बार हो चुका है लबालब

बीसलपुर बांध अब तक सात बार भर चुका है, पहली बार वर्ष 2004 में और आखिरी बार 4 सितम्बर 2024 को यह पूरी तरह भर गया था। यदि इस वर्ष भी बांध लबालब होता है तो यह आठवीं बार होगा जब बीसलपुर अपने पूरे भराव स्तर तक पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: Bisalpur Dam: मानसून मेहरबान रहा तो फिर छलकेगा बीसलपुर बांध, जानें अब तक कब-कब छलका ?