Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने 22 और 23 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Heavy Rain Alert: राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि आज मौसम विभाग ने जैसलमेर और बाड़मेर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। इसके अलावा किसी भी जिले के लिए कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग की नई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के किसी भी जिले में 18 से 21 अगस्त तक बारिश नहीं होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण अब पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास स्थित है। यह औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो उंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण से पश्चिम-मध्य अरब सागर तक औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है। वहीं बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश नाचना-लाठी (जैसलमेर) में 140 एमएम रिकॉर्ड की गई।
वहीं जैसलमेर जिले भर में गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक जमकर बादल बरसे। स्वर्णनगरी में इस दौरान 27.7 एमएम बारिश हुई, वहीं भणियाणा में 110, नाचना में 140, फलसूंड में 60 व सांकड़ा में 45 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गई। कई गांवों व ढाणियों में पानी जमा हो गया। भणियाणा उपखंड क्षेत्र के रातड़िया, रातिया नाडा, हांफली नाडी, पन्नासर, जैमला, सरदारसिंह की ढाणी, दूधली नाडी, जालोड़ा, दूधिया, तेलीवाड़ा, कानासर व भीखोड़ाई क्षेत्र में तेज बारिश हुई। ऐसे में कई तालाबों व खड़ीनों में पानी की भारी आवक होने से उनके टूटने की स्थिति बनी हुई है। स्वर्णनगरी में अल सुबह से बारिश का दौर शुरू हुआ जो शाम तक रुक-रुक कभी तेज तो कभी धीमी गति से जारी था। देर शाम दुबारा शुरू हुआ बारिश का दौर रात तक जारी रहा।