जयपुर

IMD Warning 16 June: राजस्थान के 5 जिलों में अलर्ट जारी, अगले 3 घंटे में बदल सकता है मौसम का मिजाज

Weather Alert Today: राजस्थान के पांच जिलों में तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया येलो वार्निंग, अलवर-भरतपुर सहित कई जिलों में बिजली गिरने और तेज़ आंधी की चेतावनी, अगले 3 घंटे रहें सतर्क।

2 min read
Jun 16, 2025
बारिश की फाइल फोटो। पत्रिका फोटो।

Rajasthan rain forecast: जयपुर। मौसम विभाग, जयपुर केंद्र ने 16 जून 2025 को सुबह 10:40 बजे एक येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, चूरू और नागौर जिलों में अगले तीन घंटों के भीतर मौसम बिगड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश या आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने येलो कोड (BEUPDATED) के तहत यह चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

क्या करें, क्या न करें:

1-मेघगर्जन के दौरान खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे न जाएं।

2-इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्लग से निकाल दें।

3-जब तक मौसम सामान्य न हो, घर के अंदर ही रहें।

मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चेतावनी की समयावधि तीन घंटे की है, और आवश्यकता होने पर अलर्ट को आगे बढ़ाया भी जा सकता है। अधिक जानकारी और ताज़ा अपडेट के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाएं।

अगले सप्ताह कई जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार

जयपुर। राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे अपने प्रभाव को मजबूत करता जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 20 और 21 जून को कोटा व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इससे पहले भी 15 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग ने 15 जून को स्पष्ट किया है कि राज्य में आंधी बारिश की गतिवि​धियां आगामी दिनों लगातार जारी रहेगी। इससे 20 जून को बारिश की तीव्रता रहेगी। इसके बाद 20 व 21 जून को कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस बारिश को प्री मानसून की बारिश की माना जा रहा है। राजस्थान में सामान्यत: मानसून 25 जून को आता है। इस बार भी मानसून समय पर आने की संभावना जताई गई है।


Published on:
16 Jun 2025 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर