जयपुर

IMD Warning: राजस्थान में 26 जनवरी को भी होगी बारिश, 50KMPH की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Rain With Thunderstorm IMD ALERT: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार से एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 26 जनवरी को भी देखने को मिलेगा।

2 min read
Jan 21, 2026
Photo: Patrika

Rajasthan Weather Update

राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाओं और तापमान में उतार-चढ़ाव को लेकर चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें

IMD Alert: राजस्थान में एक नहीं बल्कि दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय, बारिश, तेज सदी और कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार से एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 26 जनवरी तक देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकदार तेज हवाएं चल सकती हैं।

IMD Yellow Alert: इन जिलों में आया येलो अलर्ट


वहीं मौसम विभाग ने 22 जनवरी को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, फलौदी और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और 30-40KMPH की स्पीड से झोंकदार तेज हवाओं के चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

साथ ही 23 जनवरी को अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और 40-50 KMPH की स्पीड से झोंकदार तेज हवाओं के चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

10 से अधिक जिलों में छाया घना कोहरा

मंगलवार को प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। जयपुर में सुबह ठंडी हवाओं के कारण गलन महसूस की हुई, हालांकि दोपहर में तेज धूप निकलने से कुछ राहत मिली। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि 24 और 25 जनवरी को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छा सकता है। इसके बाद 26 जनवरी से 28 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सबसे पहले बारिश शुरू होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 22, 23 और 26 जनवरी को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Weather Forecast: अगले 6 दिन ऐसा रहेगा मौसम

  • 21 जनवरी - शुष्क रहेगा मौसम
  • 22 जनवरी - जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी
  • 23 जनवरी - जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी
  • 24 जनवरी - शुष्क रहेगा मौसम
  • 25 जनवरी - शुष्क रहेगा मौसम
  • 26 जनवरी - जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Temprature: ये रहा तापमान

स्थानतापमान
माउंट आबू5
बीकानेर7.1
श्रीगंगानगर8
फतेहपुर5.2
करौली6.1
पाली4.6
जयपुर12.7
जैसलमेर10.5
जालोर7.9
सिरोही5.6

ये भी पढ़ें

जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में 248 करोड़ से बिछाई जाएगी ड्रेनेज लाइन, जेडीए ने दी स्वीकृति

Updated on:
21 Jan 2026 10:19 am
Published on:
21 Jan 2026 07:55 am
Also Read
View All

अगली खबर