जयपुर

IMD Weather Update: रेड अलर्ट के बीच देर रात के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, इन 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में दो दिन का रेड अलर्ट, 11 जिलों में रातभर भारी बारिश की चेतावनी, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 22 जिलों में यलो अलर्ट, मौसम विभाग का ताज़ा अलर्ट रात 8.45 बजे जारी।

2 min read
Jul 18, 2025
फोटो: पत्रिका

Heavy Rainfall Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में इस समय दो दिन का रेड अलर्ट जारी है। इसको लेकर मौसम विज्ञान केन्द्र आज यानी 18 जुलाई को दिन भर से अलर्ट जारी कर रहा है। अब रात्रि 8.45 बजे अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके तहत राजस्थान के 11 जिलों को ओरेंज अलर्ट में शामिल किया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, नागौर, चित्तौडगढ़़, अजमेर, पाली व भीलवाड़ा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इन इलाकों में तीस से पचास किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र ने रात्रि पौने नौ बजे जारी अलर्ट के अनुसार 22 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है।

राजस्थान समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक अवदाब सक्रिय हो गया है, जो धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों तक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने इन क्षेत्रों में "रेडअलर्ट" जारी कर दिया है।
राजस्थान में दो दिन तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

18 जुलाई: पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग में कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। जयपुर,उदयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है।

19 जुलाई: जोधपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग में कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा जारी रह सकती है।

20 जुलाई: राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों की कमी आएगी।

ये भी पढ़ें

Smart Meters : स्मार्ट मीटर योजना को मिली रफ्तार, अब मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवासों पर लगे, 3.26 लाख घरों में लग चुके

Updated on:
18 Jul 2025 10:08 pm
Published on:
18 Jul 2025 09:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर