जयपुर

Industrial Development: औद्योगिक विकास में राजस्थान ने रचा नया कीर्तिमान, निवेशकों की पहली पसंद बना प्रदेश

Investment in Rajasthan: रीको के भूखण्ड आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि, 3,200 करोड़ के 1790 प्लॉट आवंटित। जोधपुर–पाली इंडस्ट्रियल टाउनशिप और नए नीति सुधारों से तेज होगा विकास।

2 min read
Jan 17, 2026

Rising Rajasthan Summit: जयपुर. राजस्थान में औद्योगिक विकास के पिछले दो वर्षों के आंकड़े उत्साहजनक रहे हैं। राज्य सरकार की दूरदर्शी नीतियों और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर देने से राजस्थान निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरा है। राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से लगभग 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए, जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक निवेश धरातल पर उतर चुका है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विकासोन्मुख सोच के चलते औद्योगिक ढांचे को मजबूती मिली है।

ये भी पढ़ें

Weather Update: मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 22, 23 और 24 जनवरी के बीच राजस्थान में हल्की बारिश की भी संभावना

नियमों के सरलीकरण से निवेश प्रक्रिया तेज

रीको द्वारा लागू की गई प्रत्यक्ष आवंटन योजना, अविकसित एवं अर्धविकसित भूमि नीति, लॉजिस्टिक व वेयरहाउसिंग नीति और भू-निपटान नियमों के सरलीकरण से निवेश प्रक्रिया तेज हुई है। अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच रीको ने लगभग 3,200 करोड़ रुपये मूल्य के 1790 भूखण्ड आवंटित किए, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 700 करोड़ और 670 भूखण्ड था। इसी अवधि में रीको की प्राप्तियां बढ़कर 2130 करोड़ रुपये हो गईं। 20 नए औद्योगिक क्षेत्र खोले गए, जिससे औद्योगिक विस्तार को नई गति मिली।

3600 हेक्टेयर में पूर्ण इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित

राज्य सरकार जोधपुर–पाली–मारवाड़ क्षेत्र में 3600 हेक्टेयर में पूर्ण इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित कर रही है। यहां मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब की स्थापना प्रस्तावित है, जिससे भविष्य में तीन लाख से अधिक रोजगार सृजित होने की संभावना है। इसके साथ ही किशनगढ़ में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब और पचपदरा में राजस्थान पेट्रो जोन का तेजी से विकास हो रहा है।

सेमीकंडक्टर और एयरोस्पेस नीति जल्द होगी लागू

सरकार ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक और ट्रेड प्रमोशन जैसी नई नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी फोकस कर रही है। सेमीकंडक्टर और एयरोस्पेस नीति जल्द लागू की जाएगी। निजी भूमि एकत्रीकरण विधेयक से उद्योगों को समयबद्ध भूमि उपलब्ध होगी और किसानों को भी विकास में भागीदारी मिलेगी।


📊 औद्योगिक प्रगति के प्रमुख आंकड़े

क्रमांकविवरणआंकड़ा
1कुल एमओयूलगभग 35 लाख करोड़ रुपये
2धरातल पर उतरा निवेश8 लाख करोड़ रुपये से अधिक
3वर्ष 2025 में भूखण्ड आवंटन1,790 भूखण्ड
4आवंटित भूमि का कुल मूल्यलगभग 3,200 करोड़ रुपये
5नए औद्योगिक क्षेत्रों की संख्या20
6रीको की कुल प्राप्तियां2,130 करोड़ रुपये

🚀 भविष्य की प्रमुख योजनाएं

क्रमांकप्रस्तावित परियोजना / योजना
1जोधपुर–पाली–मारवाड़ इंडस्ट्रियल टाउनशिप का विकास
2मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब की स्थापना
3किशनगढ़ डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब
4सेमीकंडक्टर एवं एयरोस्पेस नीति लागू
5दौसा एवं केबीएनआईआर नोड का विकास
6निजी भूमि एकत्रीकरण विधेयक लागू

ये भी पढ़ें

Public Transport: हीरापुरा बस स्टैंड से आज शुरू हुआ संचालन, अजमेर और खाटूश्यामजी के लिए 209 बसें दौड़ेंगी

Published on:
17 Jan 2026 09:26 am
Also Read
View All

अगली खबर