जयपुर

गजब है लेकिन सच है…राजस्थान के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एक भी स्पीच थेरेपिस्ट नहीं

यह जानकार आपको आश्चर्य होगा कि राजस्थान के किसी भी मेडिकल कॉलेज में स्पीच थेरेपिस्ट काम नहीं करता है।

2 min read
Aug 07, 2024

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा महाविद्यालयों में स्पीच थेरेपी के पद भले ही सरकार ने स्वीकृत कर रखे हैं, लेकिन इन्हें भरने के लिए सरकार की रत्ती भर भी रुचि दिखाई नहीं देती है। स्पीच थेरेपी के राजस्थान में 29 पद हैं, लेकिन यह जानकार आपको आश्चर्य होगा कि राजस्थान के किसी भी मेडिकल कॉलेज में स्पीच थेरेपिस्ट काम नहीं करता है।

चिकित्सा महाविद्यालय---स्पीच थेरेपी के पद स्वीकृत
अजमेर-05
बीकानेर-02
जयपुर-03
जोधपुर-04
उदयपुर-04
कोटा-03
राजमेस कॉलेज-16
आयूएचएस-02

कुल पद-29

सरकार ने भी माना मेडिकल कॉलेज में नहीं एक भी थेरेपिस्ट
सरकार ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि राजस्थान में स्पीच थेरेपी के 29 पदस्वीकृत हैं, लेकिन किसी भी मेडिकल कॉलेज में स्पीच थेरेपिस्ट कार्यरत नहीं है। इधर चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर में एसएमएस अस्पताल के ईएनटी विभाग में दो स्पीच थेरेपिस्ट के सेवाएं सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से ली जा रही थी, लेकिन इसकी अवधि भी 31 मार्च 2004 को पूरी हो गई है। इस थेरेपिस्ट की सेवा वृद्धि के फाइल वित्त विभाग के पास भेजी गई है। लेकिन वहां से भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। वहीं एक थेरेपिस्ट पिछले नौ साल से ठेके पर लगा हुआ है।

सरकार का जवाब, प्रक्रिया जारी है…
पिछले दिनों जब विधानसभा में यह मामला सामने आया तो सरकार ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालयों के अराजपत्रित सेवा नियम अधिसूचित होने तक स्पीच थेरेपिस्ट के पदों को सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से भरा जा रहा है। अराजपत्रित संवर्ग के सेवा नियम बनाने की कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है।

राज्य में केवल यहां है स्पीच थैरेपिस्ट के सेवाएं
आर.यू.एच.एस, जयपुर में स्वीकृत दोनों पदों में से एक स्पीच थेरेपिस्ट जयपुरिया चिकित्सालय एवं एक स्पीच थेरेपिस्ट आर.यू.एच.एस, जयपुर में कार्यरत है। इसके अलावा राजमेस के अधीन संचालित चिकित्सा महाविद्यालय, पाली में भी एक स्पीच थेरेपिस्ट यू.टी.बी पर कार्यरत है।

Published on:
07 Aug 2024 11:15 am
Also Read
View All

अगली खबर