
-एक सरकारी कर्मचारी को किया निलम्बित
-विधायक ललित मीणा के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब
जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कांग्रेस सरकार पर मिड डे मील में कोरोना काल में करोड़ों रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है। विधानसभा में मंगलवार को जब विधायक ललित मीणा के मिड डे मील से जुड़ा सवाल सामने आया तो मंत्री दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने जमकर घोटाला किया है। इसकी जांच चल रही है। उन्होंने विधानसभा में एक सरकारी कर्मचारी को निलम्बित करने की घोषणा की। मिड डे मील से जुड़े सवाल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह सही है कि मिड डे मील में बहुत सारी गड़बड़ी हुई है। कांग्रेस सरकार ने कोरोना काल में बताया कि हमने नौ माह का एक साथ मिड डे मील बांट दिया गया है। उन्होंने एक गांव की प्राप्ति रसीद सदन में दिखाते हुए कहा कि नाम किसी का और वितरण किसी का है। यदि बच्चों को मिड डे मील दिया है कि अंगूठा क्यों लिया गया है ? इससे साफ जाहिर है कि इसमें करोड़ों का घोटाला हुआ है। कांग्रेस की सरकार ने मिड डे मील में करोड़ों का घोटाला किया है। बच्चों के मुंह से दूध व मिड डे मील छीना है। इसकी जांच होनी चाहिए। ईडी जांच कर रही है। एसीबी जांच कर रही है। जरुरत पड़ी तो हम भी जांच करवा सकते हैं। जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि मिड डे मील में एक सरकारी कर्मचारी लगा है। उसको निलम्बित करता हूं।
Published on:
06 Aug 2024 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
