जयपुर

फेसबुक दोस्त के लिए छोड़ा पति, कैश, कपड़े और बच्ची को लेकर तीस साल की महिला फरार

Married Women Left Husband For FB friend: पति ने आरोप लगाए हैं ओम नाम का एक युवक काफी समय से पत्नी के सपंर्क में था। दोनों फेसबुक पर बातें करते थे। पति ने आरोप लगाए हैं कि वह ओम के साथ ही गई है।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
demo pic

Jaipur News: राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तीस साल की एक विवाहिता ने अपने फेसबुक दोस्त के लिए अपने पति को छोड़ दिया। वह अपनी पांच साल की बेटी को लेकर अपने दोस्त के साथ चली गई। पति ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद मांगी है। फिलहाल पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की है और महिला एवं बच्ची को तलाश करना शुरू कर दिया है। मामले की जांच बजाज नगर थाना पुलिस कर रही है।

पुलिस ने बताया कि बजाज नगर इलाके में रहने वाली नमिता नाम की महिला के लिए उसके पति ने मिसिंग रिपोर्ट दी है। पुलिस को जो रिपोर्ट दी गई उसमें बताया गया है कि महिला अपनी पांच साल की बेटी, खुद के कपड़े और करीब दस हजार रुपए कैश लेकर गायब है। पति ने आरोप लगाए हैं ओम नाम का एक युवक काफी समय से पत्नी के सपंर्क में था। दोनों फेसबुक पर बातें करते थे। पति ने आरोप लगाए हैं कि वह ओम के साथ ही गई है।

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि ओम कुछ दिन पहले ही सिंधी कैंप आया था और वहां पर किसी होटल में ठहरा था। वहां पर उसके साथ उसकी तीन महिला मित्र भी थीं। इसी दौरान पत्नी भी किसी से मिलने के नाम पर गई थी। संभव है कि उस समय वह ओम से मिलने ही गई थी। अब पत्नी गायब है। उसका फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। ओम नाम के युवक को तलाश करना भी शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

जयपुर में एक और निर्मम हत्या, मामूली बात पर चाकू से गोदकर मार दिया, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Published on:
23 Jul 2025 08:44 am
Also Read
View All

अगली खबर