भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झालावाड़ चौकी के एएसपी जगराम मीणा को बंधी की रकम के साथ शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर पकड़ा था। कार में बैठे एएसपी ने पूछताछ के दौरान गर्दन झुकाकर चुप्पी साध ली थी।
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झालावाड़ चौकी के एएसपी जगराम मीणा को शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर बंधी रकम के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान एएसपी की कार से नकद 9.35 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ के दौरान एएसपी मीणा चुप्पी साधे रहे और गर्दन झुकाकर सवालों से बचते नजर आए।
एसीबी को 27 जून को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एएसपी जगराम मीणा हर शुक्रवार को विभिन्न सरकारी विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों से वसूली कर नकदी जयपुर लाते हैं। इसी सूचना के आधार पर एसीबी टीम ने शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर उनकी कार को रोका। तलाशी में अलग-अलग फोल्डरों से क्रमशः 5 लाख, 2 लाख, 1 लाख, 1 लाख और 35 हजार रुपये नकद मिले।
इसके बाद टीम ने एएसपी मीणा के जयपुर स्थित निवास पर छापा मारा, जहां से 40.05 लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी बरामद हुई। इस पूरी कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के एक बड़े नेटवर्क की आशंका को जन्म दे दिया है।
अब एसीबी ने जगराम मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डिसप्रपोर्शनट एसेट) का मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि मीणा ने अपनी वैध आय से परे इतनी बड़ी रकम कैसे अर्जित की।
एसीबी अधिकारियों ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा, “ऐसे क्यों करते हैं कि गर्दन झुकानी पड़ जाए।” मामले में कई अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।